देहरादून: भारत सरकार के कृषि मंत्रालय से रजिस्टर्ड सोसाइटी बताकर RD और FD के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने करने का मामला सामने आया है. धोखाधड़ी करने वाली कंपनी के खिलाफ देहरादून में मुकदमा दर्ज किया गया है. कंपनी के डायरेक्टर सहित कई लोग फरार हो चुके हैं. STF की टीमें इन धोखेबाजों की धरपकड़ में जुटी हैं.
एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी बनाकर फर्जीवाड़ा: भारत सरकार के कृषि मंत्रालय से सर्वोत्तम एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन दिखाकर देशभर में RD और FD के माध्यम से करोड़ों रुपए फाइनेंशियल फ्रॉड करने का मामला देहरादून से सामने आया है. यूपी के गाजियाबाद हेडक्वार्टर से संचालित होने वाले इस अंतरराज्यीय गिरोह के खिलाफ देहरादून में एसटीएफ ने मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: SC और सेबी के फर्जी दस्तावेज के जरिए करोड़ों की भूमि ठिकाने लगाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
फरार हो गए कंपनी के घपलेबाज अफसर: बताया जा रहा है कि आम जनता की गाढ़ी कमाई पर मोटा मुनाफा देने के लालच में RD और FD के नाम पर फाइनेंशियल फ्रॉड करने वाले इस गिरोह के कार्यालय देहरादून के कैंट, पटेल नगर और ऋषिकेश जैसे स्थानों पर संचालित किए जा रहे थे. फिलहाल ये कार्यालय बंद हैं. इस मामले में एक के बाद एक शिकायत सामने आने के बाद करोड़ों रुपए का गबन कर कंपनी के डायरेक्टर सहित कई लोग फरार हो गए हैं. सर्वोत्तम एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी के अफसरों की STF तलाश कर रही है.
वर्ष 2014 में केंद्रीय कृषि मंत्रालय से रजिस्टर्ड कराई थी कंपनी: उत्तराखंड STF के अनुसार प्रारंभिक जांच पड़ताल में ये जानकारी सामने आई कि आम जनता का पैसा एफडी (Fixed Deposits) और आरडी (Recurring Deposits) में जमा कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाली इस फर्जी कम्पनी द्वारा वर्ष 2014 में भारत सरकार के कृषि मंत्रालय से सर्वोत्तम एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी नाम से
रजिस्ट्रेशन कराया गया था.