देहरादून: बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए राष्ट्र हरित प्राधिकरण (NGT) ने देश के सभी राज्यों से 10 साल पुराने कमर्शियल वाहनों के संचालन पर रोक लगाने के निर्देश जारी किये हैं. जिसे लेकरअंतिम निर्णय लेने के लिए आगामी 16 दिसंबर को होने जा रही संभागीय परिवहन प्राधिकरण ( RTA) की बैठक एक बार फिर स्थगित कर दी गई है.
NGT के आदेश पर 10 साल पुराने वाहनों को लेकर फिर टला फैसला, RTA की बैठक स्थगित
10 साल पुराने कमर्शियल वाहनों के संचालन पर फैसला लेने के लिए सबसे पहले 4 नवम्बर, फिर 25 नवंबर को संभागीय परिवहन प्राधिकरण की अहम बैठक आयोजित होनी थी. लेकिन पंचायत चुनाव के चलते यह बैठक स्थगित कर दी गई थी.
देहरादून के संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश पठोई ने जानकारी देते हुए बताया की एनजीटी के आदेश पर 10 साल पुराने कमर्शियल वाहनों के संचालन पर फैसला लेने के लिए सबसे पहले 4 नवम्बर, फिर 25 नवंबर को संभागीय परिवहन प्राधिकरण की अहम बैठक आयोजित होनी थी. लेकिन पंचायत चुनाव के चलते यह बैठक स्थगित कर दी गई थी. अब एक बार फिर 16 दिसम्बर को होने जा रही संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक भी आदर्श आचार संहिता के चलते स्थगित कर दी गई है.
पढ़ें-पिथौरागढ़ में नई जेल बनाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, पर्वतीय शैली में होगी तैयार
गौरतलब है कि यदि एनजीटी के आदेशों पर संभागीय परिवहन प्राधिकरण की ओर से पूरी तरह अमल किया जाता है तो इससे राजधानी में दौड़ने वाली कई सिटी बसें, विक्रम और टैक्सियां सड़क से बाहर हो जाएंगी. जिससे परिवहन व्यवसाय से जुड़े हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे.