उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मिंत्रा के कोरियर ऑफिस में लूट, सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए बदमाश - robbery in myntra office

देहरादून में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट मिंत्रा के कोरियर ऑफिस बदमाशों ने एक लाख रुपये लूट लिए. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

लूट

By

Published : Jul 15, 2019, 7:36 PM IST

देहरादून: मिंत्रा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के कोरियर सर्विस के ऑफिस में लूट का मामला सामने आया है. कोरियर सर्विस ऑफिस के मालिक विष्णु कांत शुक्ला ने पुलिस को सूचना दी कि देर रात लगभग दो बजे अज्ञात बदमाशों ने ऑफिस में आकर कर्मचारियों को धमकाकर करीब एक लाख रुपये लूटकर ले गए. वहीं, पुलिस ने कहा कि विष्णु कांत की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

पढ़ें:ITBP ने तैयार की 14 महिला पर्वतारोही, देश-विदेश में मनवाएंगी लोहा

बता दें कि मिंत्रा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के कोरियर सर्विस के ऑफिस में रविवार रात करीब दो बजे तीन कर्मचारी सहित एक गार्ड मौजूद था. इस दौरान ऑफिस में चार बदमाश घुस आए और तमंचे के बल पर तीनों कर्मचारियों व गार्ड को डराकर एक लाख रुपए लेकर फरार हो गए. साथ ही बदमाश अपने साथ सीसीटीवी की डीवीआर भी उठाकर ले गए.

पढ़ें:वनकर्मी हत्याकांड: मुख्य आरोपी लखविंदर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

वहीं, नेहरु नगर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने कहा कि ऑफिस के मालिक विष्णु कांत शुक्ला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही सभी कर्मचारी और गार्ड से पूछताछ कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details