देहरादून: लंबे समय से करोड़ों के राजस्व घाटे से जूझ रहे उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा रोडवेज में स्थाई और अस्थाई कर्मचारियों के वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी कर उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तोहफा दिया है. रोडवेज में कार्यरत लगभग 2800 नियमित कर्मचारियों को जहां 11 फीसदी DA (महंगाई भत्ते) के हिसाब से बढ़ोतरी कर वेतन देने का आदेश जारी होने से लाभ मिलेगा.
वहीं, दूसरी तरफ परिवहन निगम में कार्यरत संविदा और विशेष श्रेणी चालक और परिचालकों के पारिश्रमिक (मानदेय) में भी बढ़ोतरी की गई है. यानी रोडवेज के बस चालक के मेहनताना में प्रति किलोमीटर 13 पैसे की वृद्धि की गई है. वहीं, परिचालक के मानदेय में 11 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में रोडवेज में संविदा और विशेष श्रेणी के लगभग 3000 से अधिक कर्मचारियों को प्रतिमाह औसतन 600 से ₹1000 वेतन भत्ते में वृद्धि का लाभ मिलेगा.
पढ़ें-ADR REPORT: उत्तराखंड विधानसभा में 46 MLA करोड़पति, 80 करोड़ की संपति के साथ सतपाल महाराज टॉप
इस तरह हुई चालक और परिचालक के मानदेय में वृद्धि:परिवहन निगम के मुताबिक मैदानी मार्ग में जहां रोडवेज बस चालकों (ड्राइवर) को प्रति किलोमीटर के हिसाब से 2 रुपये 48 पैसे के हिसाब से मानदेय दिया जाता था. उसे बढ़ाकर अब 2 रुपये 61 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. पर्वतीय मार्गो में निगम बसों को ड्राइवर का मानदेय जो प्रति किलोमीटर 2 रुपये 93 पैसे था, उसे बढ़ाकर 3 रुपये 6 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया है.
ऐसे ही परिचालक को मैदानी मार्ग में प्रति किलोमीटर 2 रुपये 11 पैसे मानदेय के हिसाब वेतन मिलता था, उसे बढ़ाकर अब 2 रुपये 22 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. पर्वतीय मार्गों में परिचालक (कंडक्टर) का मानदेय जो प्रति किलोमीटर 2 रुपये 48 पैसे मिलता था. उसे बढ़ाकर अब 2 रुपये 59 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया है.