विकासनगर: सोमवार का दिन देवभूमि के लिए हादसों का दिन साबित हुआ. यहां अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में जहां कई लोगों ने अपनी जान गंवाई तो कई लोग इन हादसों में गंभीर रूप से घायल हो गये. ऐसी ही एक दुर्घटना विकासनगर के कोटी हरिपुर मोटर मार्ग पर हुई. जहां एक ऑल्टो कार खेरवा तुनिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गये.
खेरवा तुनिया के पास ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी. घटना के वक्त कार में 3 लोग सवार थे. ये तीनों ही लोग इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी कालसी थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला.