उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नैनीताल से घर लौट रहे तीन परिवारों की कार दुर्घटनाग्रस्त, पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत - Ramnagar-Haldwani road

रामनगर-हल्द्वानी मार्ग गांव छोई के पास एक कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में पिता पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

road accident
नैनीताल से घर लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Dec 19, 2019, 8:30 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 11:12 AM IST


काशीपुर:नैनीताल से वापस लौट रहे काशीपुर के तीन परिवारों के पांच लोगों की एक कार रामनगर के छोई के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घायलों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उपचार के दौरान अमन की मौत हो गई. जबकि आशी, माहिरा, मनदीप और पारस को हालत गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफ़र कर दिया गया है. गुरुवार सुबह इलाज के दौरान 4 वर्षीय माहिरा ने भी दम तोड़ दिया. हादसे में पिता- पुत्री की दर्दनाक मौत से शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

बता दें कि बुधवार देर रात काशीपुर के मानपुर रोड निवासी अमन रंधावा अपनी पत्नी शशि रंधावा और 4 साल की बेटी माहिरा, मित्र मनदीप लूथरा और पारस रावल उर्फ बल्लू के साथ कार से नैनीताल घूमने गए थे. काशीपुर लौटते वक्त रामनगर-हल्द्वानी मार्ग ग्राम छोई के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई.

हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार के दौरान अमन की मौत हो गई. जबकि आशी, माहिरा, मनदीप और पारस को हालत गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. गुरुवार सुबह काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान 4 वर्षीय माहिरा ने भी दम तोड़ दिया.

दुर्घटना के अन्य घायल पारस, राशि तथा मनदीप निजी चिकित्सालय में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया है.

ये भी पढ़ें:1000 नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार, NDPS में मुकदमा दर्ज

एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है. हादसे के तीन घायलों का सहोता हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

Last Updated : Dec 20, 2019, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details