देहरादून: इन दिनों देशभर में नागरिकता संशोधन कानून का मुद्दा छाया हुआ है. हर कोई अपनी-अपनी तरह से इस कानून के बारे में अपनी राय रख रहा है. इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का ताजा बयान सामने आया है. देहरादून पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कहा कि वे नागरिकता कानून का बिल्कुल समर्थन नहीं करती हैं.
देहरादून में मीडिया से बातचीत के दौरान ऋचा चड्ढा ने कहा कि हिंदुस्तानी बहुत ही धैर्य से चलते हैं. सभी लोग देश की तरक्की में लगे हैं. ऋचा चड्ढा ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहले हमें नोटबंदी के नाम पर ठगा गया. कहा गया इससे देश की इकोनॉमी उठेगी, आतंकवाद खत्म होगा, ब्लैक मनी पर इससे करारा प्रहार होगा, लेकिन हुआ इसके ठीक उलट. आज देश की इकोनॉमी नीचे गिरती जा रही है. ऋचा चड्ढा ने कहा जब देश में इस तरह की चीजें होती हैं तो इससे निवेश का माहौल नहीं बन पाता है.