उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

CAA का एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने किया विरोध, कहा- सभी को सरकार तक बात पहुंचाने का है अधिकार

नागरिकता संशोधन कानून का विरोध धीरे-धीरे पूरे देश में फैल चुका है. बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी लगातार इस मामले में अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इस मामले में बोलते हुए एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कहा कि वे नागरिकता कानून का बिल्कुल समर्थन नहीं करती हैं.

richa-chadha-statement-on-caa
CAA पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का बयान

By

Published : Dec 21, 2019, 10:46 PM IST

देहरादून: इन दिनों देशभर में नागरिकता संशोधन कानून का मुद्दा छाया हुआ है. हर कोई अपनी-अपनी तरह से इस कानून के बारे में अपनी राय रख रहा है. इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का ताजा बयान सामने आया है. देहरादून पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने कहा कि वे नागरिकता कानून का बिल्कुल समर्थन नहीं करती हैं.

CAA पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का बयान

देहरादून में मीडिया से बातचीत के दौरान ऋचा चड्ढा ने कहा कि हिंदुस्तानी बहुत ही धैर्य से चलते हैं. सभी लोग देश की तरक्की में लगे हैं. ऋचा चड्ढा ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहले हमें नोटबंदी के नाम पर ठगा गया. कहा गया इससे देश की इकोनॉमी उठेगी, आतंकवाद खत्म होगा, ब्लैक मनी पर इससे करारा प्रहार होगा, लेकिन हुआ इसके ठीक उलट. आज देश की इकोनॉमी नीचे गिरती जा रही है. ऋचा चड्ढा ने कहा जब देश में इस तरह की चीजें होती हैं तो इससे निवेश का माहौल नहीं बन पाता है.

पढ़ें-तालाब निर्माण के लिए बजट का आवंटन, मंत्री रेखा आर्य ने की समीक्षा बैठक

ऋचा चड्ढा ने कहा कि देशभर के अलग-अलग कोने से हिंसा के तरह-तरह के वीडियो सामने आ रहे जिससे लोग घबरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम देश के नागरिक हैं, हम वोट देते हैं,टैक्स देते हैं, ऐसे में हम सभी को हक है कि हम अपनी बात सरकार तक पहुंचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा देश गांधीवादी देश है. हमे उनकी सोच की इज्जत करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details