देहारदून: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से सम्बद्ध एक कॉलेज में एक साल बाद भी परीक्षा के परिणाम नहीं आए हैं. जिस कारण लगभग 250 छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर छात्रों को कोई ठोस जवाब नहीं मिल पा रहा है और न ही विश्वविद्यालय द्वारा इस पर कोई सकारात्मक जवाब दिया जा रहा है.
बता दें कि डीबीएस महाविद्यालय में करीब 250 छात्रों का एक साल के बाद भी परीक्षा परिणाम नहीं आया है. कॉलेज में बीए द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने मई महीने में जो परीक्षा दी उसका आज तक परिणाम नहीं घोषित किया गया है. ऐसे भी उन छात्रों के लिए दिक्कतें पैदा हो गई हैं जिनके बीए पहले सेमेस्टर में स्कोर कम था. दरअसल बीए पहले सेमेस्टर में कम स्कोर करने वाले छात्र परीक्षा में बैठ सकते हैं जो द्वितीय सेमेस्टर पास कर चुके हो. लेकिन परीक्षा परिणाम न आने के चलते छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.