उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

3 गुलदारों की मौत के बाद जागा वन विभाग, जंगल में जारी हुआ रेड अलर्ट

बीते दिनों गुलदारों की मौत की खबर के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है. बताया जा रहा है कि तीनों ही गुलदारों की मौत जहर से हुई है. फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

उत्तराखंड के जंगलों में रेड अलर्ट जारी

By

Published : Aug 2, 2019, 7:24 PM IST

Updated : Aug 2, 2019, 8:45 PM IST

देहरादून: लालढांग और चिड़ियापुर क्षेत्र में तीन गुलदारों की मौत के बाद वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद वन विभाग ने मामले में संगठित अपराध की संभावना को देखते हुए राज्यभर में कर्मियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. वन विभाग ने जंगलों में सक्रिय गिरोह की मौजूदगी की संभावना को देखते हुए प्रदेशभर में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.

गुलदारों की मौत की खबर के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है. बताया जा रहा है कि तीनों ही गुलदारों की मौत जहर से हुई है. फिलहाल गुलदारों की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. बता दें कि लालढांग और चिड़ियापुर के करीब 7 किलोमीटर के क्षेत्र में तीन गुलदारों के शव बरामद हुए हैं. जैसे ही गुलदारों के मरने की सूचना प्रमुख वन संरक्षक जयराज तक पहुंची, उन्होंने तुरंत गढ़वाल प्रभाग के प्रमुख से बात कर रेड एलर्ट जारी करने के आदेश दिए.

उत्तराखंड के जंगलों में रेड अलर्ट जारी

पढ़ें-ट्रिपल तलाक बिल: सीएम से मिली महिलाएं, पीएम मोदी का किया धन्यावाद

गुलदारों की मौत की तह तक जाने के लिए वन विभाग शवों का पोस्टमार्टम करवाने के साथ ही इनका विसरा भी जांच के लिए भेजेगा. हालांकि वनों में संगठित अपराध की संभावना को देखते हुए प्रदेशभर में अलर्ट जारी किया गया है. खासतौर पर गढ़वाल क्षेत्र में अधिकारियों को चौकन्ना रहने के आदेश दिए गए हैं.

Last Updated : Aug 2, 2019, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details