देहरादून: विश्व भर में 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 16 अक्टूबर 1980 में इस दिन की शुरुआत की थी. इसका मकसद पूरी दुनिया में भूखमरी के प्रति लोगों को जागरुक कर इसे खत्म करना था. वहीं, विश्व खाद्य दिवस के मौके पर ईटीवी भारत ने प्रदेश की राजधानी देहरादून में रियलिटी चेक किया. इस दौरान अन्न की बर्बादी रोकने के मकसद से 'सेवा बैंक' शुरू करने वाले समाजसेवी संदीप गुप्ता से खास बातचीत की.
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट के अनुसार भारत में आज भी हर दिन 244 करोड़ रुपए का खाना बर्बाद होता है. इतने पैसे में 20 करोड़ से अधिक भूखे लोगों का पेट भरा जा सकता है. वहीं, नोबल हंगर इंडेक्स में भारत दुनिया के 119 देशों में से 103 स्थान पर है. ऐसे में अब खुद ही देश की गरीबी और भूखमरी का अंदाजा लगा सकते हैं.