देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड की ओर से आज कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. ऐसे में परीक्षा परिणाम घोषित होने पर सभी छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित नजर आए. वहीं छात्रों के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह थी कि इस बार बोर्ड परीक्षा में किसी भी छात्र-छात्रा को फेल नहीं किया गया है. इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से पहले ही कर दी गई थी.
बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद जब हमने कुछ छात्राओं से बात की तो वह अपने परीक्षा परिणाम को लेकर बेहद ही खुश और उत्साहित नजर आईं. हालांकि छात्र-छात्राओं ने इस बात को स्वीकारा कि ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करना बहुत बड़ी चुनौती साबित हुआ. कई बार नेटवर्क की समस्या रही, लेकिन घरों में होने के बावजूद शिक्षकों ने लगातार अपना सहयोग बनाए रखा.
पढ़ें-UK Board Result: रिजल्ट Out, सर्वर Down, स्टूडेंट्स कहां देखें परिणाम?