उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को दोबारा कराना होगा चुनाव, प्रशासकों की समिति ने जारी किया नया फरमान - उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन में चुनाव

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए प्रशासकों कि समिति ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को एक बार फिर अपनी कार्यकारिणी चुनाव को दोबारा कराने के निर्देश दिए गए हैं.

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन

By

Published : Sep 20, 2019, 5:59 PM IST

देहरादून:क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड(सीएयू) को एक बार फिर अपनी कार्यकारिणी चुनाव को दोबारा कराने के निर्देश दिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए प्रशासकों कि समिति ने उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र जारी कर यह आदेश दिया है. वहीं, समिति द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी प्रदेशों के संघों को अपने संविधान में संशोधन कर चुनाव कराने होंगे.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड(बीसीसीआई) सहित देश के सभी राज्यों के क्रिकेट संघों को बीते सोमवार को इस मामले में अपने नए दिशा निर्देश जारी किए थे. साथ ही समिति ने 10 तरह के स्पष्टीकरण जवाब भी इस आदेश में शामिल किए हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड सहित देश के सभी राज्यों के क्रिकेट संघों को नए स्पष्टीकरण को अपने संविधान में शामिल कर नए तरीके से चुनाव कराने होंगे.

पढ़ें:AIIMS में कंप्यूटर एडेड ड्रग्स डिजाइनिंग कार्यशाला संपन्न, रचनात्मक पहल की जमकर हुई सराहना

जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए प्रशासकों द्वारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को एक मेल भेजा गया है. जिसमें एसोसिएशन को संविधान की नई गाइडलाइंस भी भेजी जा चुकी है. साथ ही समिति ने एसोसिएशन को आदेश दिए गए हैं कि नई गाइडलाइन के मुताबिक अपने संविधान में संशोधन कर चुनाव समिति को अवगत कराया जाए. नए संशोधित संविधान के तहत समिति ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को 28 सितंबर 2019 तक का समय दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details