उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रमेश पोखरियाल के मोदी कैबिनेट में शामिल होने पर झूमे समर्थक, अतिशबाजी कर बांटी मिठाई - उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक को मिली अहम जिम्मेदारी

उत्तराखंड सांसद 'निशंक' ने ली मोदी कैबिनेट के लिए शपथ. पोखरियाल के केंद्रीय मंत्री बनने पर लोगों ने मनाई दिवाली.

अतिशबाजी.

By

Published : May 30, 2019, 9:14 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने पर बीजेपी समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. देहरादून स्थित गांधी पार्क के बाहर भाजपा समर्थकों ने अतिशबाजी करते हुए लोगों को मिठाई बांटी.

अतिशबाजी करते लोग.

राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जैसे ही रमेश पोखरियाल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की तो समर्थक देहरादून के गांधी पार्क में झूम उठे. खुशी का इजहार करते हुए बीजेपी समर्थकों ने पटाखे फोड़े और एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी.

रमेश पोखरियाल के मोदी कैबिनेट में शामिल होने पर झूमे समर्थक

पढ़ें-पूरा हुआ हरिद्वार सांसद का सपना, बोले- 'मैं रमेश पोखरियाल निशंक...ईश्वर की शपथ लेता हूं...'

इस दौरान ढोल नगाड़े की थाप पर भारत माता की जय के नारे भी लगे. जश्न के बाद निशंक समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा हाईकमान का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड का सम्मान रखते हुए रमेश पोखरियाल निशंक को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने कहा कि ये उत्तराखंड के लिए काफी अच्छा संकेत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details