देहरादून: शुक्रवार को प्रदेश में संस्कृति और परंपरा का इगास बग्वाल पर्व मनाया जाएगा. जिसे लेकर इस साल लोगों में खासा उत्साह है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर चलायी जा रही मुहिम ने इसे और भी खास बना दिया है. इसके अलावा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के आह्वान के बाद चर्चित हस्तियों ने भी इगास को लेकर संदेश दिये हैं. वहीं, इस कड़ी में अब राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य सरकार से इगास के मौके पर सार्वजनिक अवकाश करने की अपील की है.
दरअसल, 8 नवंबर को पूरे गढ़वाल में इगास का पर्व मनाया जाएगा. जिस कारण राज्य आंदोलनकारी मंच ने सरकार और शासन से मांग की है कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति के प्रतीक पर प्रदेश सरकार से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की अपील की. राज्य आंदोलनकारियों ने एलान किया है कि ढोल-दमाऊ की थाप पर झूमेलो कर दीपदान के साथ भेलौ जलाकर इगास मनाई जाएगी.