उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड में आसमान से बरस रही आफत, जारी है जल 'प्रहार' - Ranipokhari bridge broken due to rain

प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश से नदियां उफान पर हैं. प्रदेश में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं. बारिश ने सड़कों को जलमग्न कर दिया.

rain-increased-the-problems-of-people-in-uttarakhand
उत्तराखंड में आसमान से बरस रही आफत

By

Published : Aug 27, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 11:01 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में पिछले दो-तीन दिनों से आसमान से आफत बरस रही है. जिसके कारण पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पहाड़ों में भूस्खलन, नदियों के बढ़े जल स्तर से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, सड़कें जलमग्न हो गई हैं.

मैदानी इलाकों में भी बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बारिश से विकराल हुई नदियों ने राजधानी देहरादून के कई हिस्सों में आज तबाही मचाई है. आज सुबह मालदेवता की तरफ जाने वाली सड़क को बरसाती नदी अपने साथ बहाकर ले गई. वहीं, रानीपोखरी में नदी के ऊपर बना पुल भी भराभराकर गिर पड़ा. कई वाहन इस हादसे का शिकार हो गये. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

उत्तराखंड में आसमान से बरस रही आफत

पढ़ें-VIDEO: देहरादून एयरपोर्ट को जोड़ने वाला मुख्य पुल भरभराकर टूटा, उफनती नदी में गिरी गाड़ियां

वहीं, मसूरी-देहरादून मुख्य मार्ग भी बारिश और भूस्खलन के कारण बाधित रहा. इसे 16 घंटों की मेहनत के बाद खोला गया. वाहनों की आवाजाही शुरू होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली है. गलोगी बैंड के पास दो जेसीबी मशीन मार्ग सुचारू करने के लिए लगाई गई हैं.

पढ़ें-6 घंटे बाद नगुण के पास आवाजाही के लिए खुला गंगोत्री हाईवे, पहाड़ी से अभी भी गिर रहे बोल्डर

उत्तरकाशी जनपद में भी सुबह से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण गंगोत्री, यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह पर बाधित हो गया है. कई जगहों पर सड़क पर बोल्डर और मलबा आ गया है, जिसे हटाने के लिए BRO की टीम जुटी हुई है. बदरीनाथ, केदारनाथ के भी कमोवेश ये ही हालात हैं.

उत्तराखंड में आसमान से बरस रही आफत

पढ़ें-6 घंटे बाद नगुण के पास आवाजाही के लिए खुला गंगोत्री हाईवे, पहाड़ी से अभी भी गिर रहे बोल्डर

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी और तपोवन के बीच कई जगहों पर बंद है. तपोवन से मलेथा तक नेशनल हाईवे 58 बंद होने से टिहरी प्रशासन ने वहां आवाजाही पर रोक लगा दी है. यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है.

बारिश, मलबे से 659 मार्ग बंद: प्रदेश में बारिश के बाद जगह-जगह मलबा आने से 659 मार्ग बंद हो गये हैं. उत्तरकाशी जिले में दो, देहरादून में दो, चमोली में 7, पौड़ी में 18, टिहरी में 10, बागेश्वर में 3, नैनीताल में 3, चंपावत में 3 एवं पिथौरागढ़ में 17 मार्ग बंद हैं. जिन्हें खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं. प्रशासन की अलग-अलग टीमों ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है. नदियों किनारे रहने वाले लोगों को किनारों से दूर रहने के निर्देश दिये गये हैं.

पढ़ें-Yellow Alert: प्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश का अनुमान, इन जिलों में हाई अलर्ट

प्रदेश में मैदान से लेकर पहाड़ तक अगले 24 घंटों में ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी देहरादून के अलावा नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में तेज बौछारों के साथ ही भारी बारिश की आशंका है, जिससे साफ है कि आने वाले समय में भी परेशानियां बढ़ने वाली हैं.

Last Updated : Aug 27, 2021, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details