सोलन:हिमाचल प्रदेश जिले में एक रैली के दौरान ईटीवी भारत को दिये खास इंटरव्यू में राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से भी शिकायत जतायी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मीडिया द्वारा आम कैसे खाते हैं जैसे आसान सवाल किये जाते हैं, जबकि उनसे मीडिया मुश्किल सवाल करता है.
'मोदी से पूछा जाता है कि आप आम कैसे खाते हैं? कुर्ता कैसे पहनते हैं?' - बंगाल हिंसा
राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू पर चुटकी लेते हुए देश की मीडिया से शिकायत की है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी से पत्रकार पूछते हैं कि वे आम कैसे खाते हैं, कुर्ता कैसे पहनते हैं, कपड़े कैसे पहनते हैं.
राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू पर चुटकी लेते हुए देश की मीडिया से शिकायत की है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी से पत्रकार पूछते हैं कि वे आम कैसे खाते हैं, कुर्ता कैसे पहनते हैं, कपड़े कैसे पहनते हैं. उन्होंने कहा कि जैसे पत्रकार उनसे सही सवाल पूछते हैं, वैसे ही पीएम मोदी से भी सही सवाल पूछे जाने चाहिए.
उन्होंने मीडिया से इस तरह का रवैया बदलने का निवेदन किया. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी भी कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर पत्रकारों के सवालों के जवाब दें.