देहरादून: 16 दिसंबर को राहुल गांधी की देहरादून में हुई रैली चर्चा में रही तो उनकी कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक को लेकर भी खूब बातें हो रही हैं. राहुल गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं के साथ पूरे 30 मिनट तक बैठक की थी. राहुल गांधी की बैठक में क्या हुआ ये न तो बाहर आया न ही उत्तराखंड कांग्रेस के नेता इस बारे में कुछ बोल रहे हैं. लेकिन ईटीवी भारत को उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के विश्वसनीय सूत्र ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है.
16 दिसंबर को जब राहुल गांधी उत्तराखंड आए तो ये उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के मद्देनजर उनका राज्य में पहला दौरा था. देहरादून के परेड ग्राउंड में राहुल गांधी की रैली हुई. रैली में पीएम मोदी और बीजेपी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हर तरह से निशाना साधा था. लेकिन रैली अब बीती बात हो गई है. अब चर्चा है तो राहुल गांधी की कांग्रेस के नेताओं के साथ हुई आधे घंटे की बैठक (Rahul Gandhis meeting with Uttarakhand Congress leaders) की.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी से मिले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, 30 मिनट तक चली अहम बैठक
16 दिसंबर को राहुल गांधी ने ली थी कांग्रेस की बैठक: राहुल गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ पूरे आधे घंटे तक उत्तराखंड चुनाव को लेकर मंथन किया. अब कांग्रेस के आम कार्यकर्ता और समर्थक ये जानने को बेहद उत्सुक हैं कि आखिर उस बैठक में क्या हुआ. राहुल गांधी उत्तराखंड कांग्रेस की टॉप लीडरशिप को क्या निर्देश-आदेश और भरोसा-आश्वासन देकर गए हैं. ईटीवी भारत आपको बताता है कि उस मीटिंग में क्या हुआ. राहुल गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं से क्या कहा और उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं ने अपनी कौन सी बात राहुल गांधी के सामने रखी.
उत्तराखंड कांग्रेस का दावा पीएम से ज्यादा भीड़ राहुल गांधी की रैली में आई:उत्तराखंड कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी की रैली से ज्यादा भीड़ राहुल गांधी की रैली में थी. राहुल गांधी की रैली से उत्साहित कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जीत की खुशबू सूंघ रहे हैं. सबसे पहले आपको बताते हैं कि राहुल गांधी के साथ आधे घंटे की बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस की टॉप लीडरशिप के कौन नेता थे.
ये लोग थे राहुल गांधी की मीटिंग में:राहुल गांधी की इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष, चार कार्यकारी अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, विधायक और तमाम आला पदाधिकारी मौजूद थे.