देहरादून: निजी कॉलेजों ने एक बार फिर से हाईकोर्ट और राज्य सरकार के आदेशों का उल्लंघन किया है. निजी कॉलेजों ने बढ़ी हुई फीस भरने को लेकर छात्रों को नोटिस जारी कर दिए हैं. जिसके बाद छात्रों में इसे लेकर खासा आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं, राज्य आंदोलनकारी भी छात्रहित की इस लड़ाई में उतर आये हैं. राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान ने निजी कॉलेजों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कॉलेजों ने बढ़ी हुई फीस वापस नहीं ली तो वे फिर से हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
पिछले दिनों निजी कॉलेजों की फीस वृद्धि पर छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद राज्य सरकार ने निजी कॉलेजों को बिना बढ़ी हुई फीस के ही छात्रों को जमा करने के लिए कहा था. बावजूद इसके निजी कॉलेजों की मनमानी पर रोक नहीं लग पाई है. साथ ही निजी कॉलेजों ने सभी छात्रों को बढ़ी हुई फीस भरने के लिए नोटिस जारी कर दिया है.
पढ़ें-खुशखबरीः अब लोक कलाकारों को दोगुना मिलेगा मानदेय, संस्कृति विभाग ने जारी किया शासनादेश