उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

राजनीतिक अस्थिरता वाले बयान पर हरीश रावत को मिला कांग्रेस नेताओं का साथ - Pritam Singh's reaction to the statement with political instability

प्रीतम सिंह ने कहा कि हरीश रावत बीजेपी के चाल चरित्र को भली-भांति जानते हैं. 2012 और 2017 के बीच जब कांग्रेस की सरकार थी तो उस दौरान कांग्रेस की सरकार को बीजेपी ने दल-बल के दम पर तोड़ने का काम किया था. अब बीजेपी किसे मुख्यमंत्री बनाये या न बनाये ये उनका अंदरूनी मामला है.

pritam-singhs-reaction-to-the-statement-with-political-instability
राजनीतिक अस्थिरता के बयान पर प्रीतम सिंह ने दी प्रतिक्रिया

By

Published : Feb 15, 2020, 10:42 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 10:54 PM IST

देहरादून: हरीश रावत के उत्तराखंड में राजनीति अस्थिरता वाले ट्वीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा सीएम बदलना या न बदलना बीजेपी का अंदरूनी मामला है. इस दौरान उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार लगातार जनविरोधी निर्णय लेने का काम कर रही है. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा.

हरदा के ट्वीट पर प्रीतम सिंह की प्रतिक्रिया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा हरीश रावत कांग्रेस के एक अनुभवी नेता हैं और मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा वे केंद्रीय मंत्री होने के साथ ही प्रदेश संगठन के अध्यक्ष की कमान भी संभाल चुके हैं. इसलिए उन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर ट्वीट करके अपनी बात सामने रखी है.

पढ़ें-युवाओं का रोजगार मेलों की ओर कम हुआ रुझान, कौशल विकास मंत्री ने कही ये बात

प्रीतम सिंह ने कहा कि हरीश रावत बीजेपी के चाल चरित्र को भली-भांति जानते हैं. 2012 और 2017 के बीच जब कांग्रेस की सरकार थी तो उस दौरान कांग्रेस की सरकार को बीजेपी ने दल-बल के दम पर तोड़ने का काम किया था. अब बीजेपी किसे मुख्यमंत्री बनाये या न बनाये ये उनका अंदरूनी मामला है. इस दौरान उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सरकार लगातार जनविरोधी निर्णय लेने का काम कर रही है. इसके खिलाफ कांग्रेस मुखर होकर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी.

पढ़ें-टिहरी फायरिंग मामला: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया सिरफिरा, बच्चे की सर्जरी सफल

दरअसल, हरीश रावत के राजनीतिक अस्थिरता वाले पोस्ट पर प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. एक तरफ सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरीश रावत को निशाने पर लेते हुए अपनी पार्टी पर ध्यान देने की नसीहत दी हैं तो वहीं अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Last Updated : Feb 15, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details