देहरादून: टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने पोलिंग बूथों में जाकर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान 19 रायपुर विधानसभा बूथ में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. जिस पर प्रीतम सिंह और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. वहीं, प्रतीम सिंह ने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र ने अपनी जनसभाओं में पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगे. जबकि राज्य सरकार की उपलब्धियां नहीं बता सके.
प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश के सीएम जनसभाओं में यह कहते हुए दिखाई दिए की जनता मोदी को वोट करें. जबकि मोदी तो बनारस से चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन यहां से जो प्रत्याशी लड़ रहे हैं उनका नाम लेने में सीएम हिचकिचाते नजर आए. उन्होंने कहा कि अगर सीएम त्रिवेंद्र मोदी के नाम पर वोट नहीं मांगते तो भाजपा यहां से नहीं जीत सकती.