ऋषिकेश:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री ऋषिकेश में PSA ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे.
दिल्ली के सफदरजंग हेलीपैड से सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से 9 बजकर 40 मिनट पर पीएम मोदी एम्स ऋषिकेश के लिए रवाना होंगे. 10:50 पर प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्टर एम्स के हेलीपैड पर लैंड करेगा.
10:55 पर हेलीपैड से प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. इसके बाद वे तकरीबन 1 घंटे तक एम्स के डॉक्टरों को संबोधित करने के साथ पीएसए प्लांट का लोकार्पण करेंगे. 12:15 पर वे एम्स से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. 1:25 पर दिल्ली सफदरजंग हेलीपैड पहुंच जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस पूरे दौरे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी काफी उत्साहित हैं. वहीं सुरक्षा के मामले में डीजीपी अशोक कुमार खुद नजर बनाए हुए हैं. डीजीपी द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.