उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड में खुल गए प्राइमरी स्कूल, पहले दिन कम है उपस्थिति - Srinagar School Open News

लंबे कोरोना काल में बंद रहे प्राइमरी स्कूल भी खुल गए हैं. आज नन्हे-मुन्ने नौनिहाल डेढ़ साल से ज्यादा समय के बाद स्कूल पहुंचे हैं. पहले दिन हालांकि उपस्थिति कम है. मगर छात्र स्कूल पहुंचकर बहुत खुश हैं.

school
उत्तराखंड स्कूल

By

Published : Sep 21, 2021, 11:00 AM IST

Updated : Sep 21, 2021, 5:34 PM IST

श्रीनगर:आज से सभी प्राइमरी स्कूलों को खोल दिया गया है. कोरोना रोकथाम पर बनी सरकार की कडी गाइडलाइन पर बनाई गई व्ययवस्थाओं के बीच बच्चे स्कूल पहुंचे हैं. छात्र-छात्राओं को मास्क पहनकर ही विद्यालयों में प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं कोरोना से बचने के लिये थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. इसके साथ ही बैठने की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया गया है. स्कूल खुलने से पहले स्कूलों को सैनिटाइज भी किया गया है.

वहीं छात्र भी कोरोना के लम्बे अंतराल के बाद स्कूल पहुंचने पर काफी उत्साहित हैं. छात्रों और छात्रों के परिजनों की मानें तो कोरोना रोकथाम को लेकर सरकार की गाइडलाइन का बखूबी से पालन करने का दावा किया जा रहा है. इस कारण लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने से नहीं डर रहे हैं.

उत्तराखंड में खुल गए प्राइमरी स्कूल.

छोटे बच्चों ने कहा कि उन्हें स्कूल खुलने पर बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने बताया कि 2 साल बाद आज वे पहली बार स्कूल जा रहे हैं. घर पर रहते-रहते वो बोर हो गए थे. अब स्कूल में संगी-साथियों से मुलाकात होने पर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है.

वहीं कोरोना की रोकथाम के उपाय के बीच छात्रों को भी कोरोना का डर कम ही महसूस हो रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना रोकथाम की गाइडलाइन का पालन छात्र छात्रायें कर रहे हैं. स्कूल प्रशासन भी कोरोना से छात्रों को बचाने के लिये उनकी बराबर देखरेख भी कर रहा है.

विकासनगर में भी खुले स्कूल: बीते डेढ़ साल से कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के चलते जहां हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है, वहीं छात्रों की शिक्षा भी काफी प्रभावित हुई है. बीते डेढ़ वर्ष में प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय पूर्णता बंद रहे. जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिरता गया धीरे-धीरे व्यावसायिक प्रतिष्ठान सरकारी संस्थान सरकार द्वारा खोले गए. इसी कड़ी में 21 सितंबर मंगलवार से प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों को कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन करते हुए छात्रों के लिए खोला गया है.

ये भी पढ़ें: 'हारा हुआ योद्धा' जिताएगा 2022 का रण !, दांव पर है हरीश रावत की 'साख'

प्राथमिक विद्यालय साहिया पाटन की प्रधानाचार्य शिब्बी रानी ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय छात्रों के लिए खोले गए हैं. आज हमारे विद्यालय में बहुत कम छात्र संख्या है. छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार क्लास रूम में बैठाया गया है. सभी को सैनिटाइज किया गया है. छात्रों द्वारा मास्क लगाए गए हैं. धीरे-धीरे छात्र संख्या बढ़ेगी और सरकार द्वारा गाइडलाइन का पूर्णता पालन किया जा रहा है.

रुद्रप्रयाग में भी स्कूल खुले: रुद्रप्रयाग में प्राथमिक स्तर की कक्षाओं का संचालन आज से शुरू हो गया है. हालांकि पहले दिन छात्र कम ही संख्या में विद्यालय पहुंचे. लेकिन छात्रों के पहुंचने से विद्यालयों की रौनक लौट आई है. अब धीरे-धीरे छात्रों के पूरी उपस्थिति के साथ विद्यालय पहुंचने की उम्मीदें हैं.

वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में कोविड महामारी के लंबे अंतराल के बाद प्राथमिक विद्यालय खुलने से विद्यालयों में पढ़ाई का माहौल नजर आने लगा है. इसी कड़ी में सरस्वती शिशु मंदिर का प्राइमरी सेक्शन कक्षा एक से पंचम तक खोला गया है. शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार केवल 3 घंटे तक ही स्कूल में पठन-पाठन का कार्य किया.

Last Updated : Sep 21, 2021, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details