क्या हैं राजधानी में फलों और सब्जियों के दाम, यहां जानें - effect of lockdown on fruits and vegetables
कोरोना और लॉकडाउन के कारण सब्जियों, फलों और राशन के दामों में हर रोज परिवर्तन हो रहा है.
क्या हैं राजधानी में फलों और सब्जियों के दाम
By
Published : Apr 23, 2020, 12:59 PM IST
|
Updated : May 26, 2020, 8:01 PM IST
देहरादून: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. इस कारण लगभग सभी चीजों के दामों में तेजी आई हैं. चावल-दाल जैसी राशन की चीजों में दस से बीस रुपये प्रति किलो तक का फर्क आया है. फलों और सब्जियों के दामों में भी हर दिन बदलाव हो रहे हैं. आइये एक नजर डालते हैं राजधानी की मंडियों और फुटकर के दामों पर.