देहरादून:रविवार को राजधानी देहरादून में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने 'गंगा बचाओ यात्रा' को लेकर परेड ग्राउंड में धरना प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार से नमामि गंगे परियोजना में करोड़ों का घोटाला करने वालों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की. इस दौरान पार्टी के अध्यक्ष अमित जानी ने पेयजल के एमडी भजन सिंह पर गंभीर आरोप भी लगाये. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर सरकार जल्द सीबीआई जांच नहीं कराती तो वे 18 जनवरी को हरिद्वार में जल सत्याग्रह करेंगे.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमित जानी ने बताया कि पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह पर नमामि गंगे परियोजना में सात सौ करोड़ के घोटाले का आरोप है. इस घोटाले के खिलाफ उन्होंने पीएम और सीएम को ज्ञापन भेजकर एमडी की गिरफ्तारी के साथ ही सीबीआई या ईडी जांच की मांग की है. उन्होंने कहा भ्रष्टाचार के मामले को सरकार गंभीरता ने नहीं ले रही है. उन्होंंने सरकार पर हमला बोलेते हुए कहा कि वे लगातार आरोपियों को संरक्षण दे रही है.