उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नमामि गंगे परियोजना में हुए घोटाले के खिलाफ खोला मोर्चा, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने दी चेतावनी - Progressive Samajwadi Party President Amit Jani

अमित जानी ने पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह पर नमामि गंगे परियोजना में सात सौ करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है. साथी इस घोटाले के खिलाफ उन्होंने पीएम और सीएम को ज्ञापन भेजकर सीबीआई या ईडी जांच की मांग की है.

pragatisheel-samajwadi-party-opens-front-against-scam-in-namami-gange-project
नमामि गंगे परियोजना में घोटाले के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Dec 29, 2019, 5:57 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 7:00 PM IST

देहरादून:रविवार को राजधानी देहरादून में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने 'गंगा बचाओ यात्रा' को लेकर परेड ग्राउंड में धरना प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार से नमामि गंगे परियोजना में करोड़ों का घोटाला करने वालों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की. इस दौरान पार्टी के अध्यक्ष अमित जानी ने पेयजल के एमडी भजन सिंह पर गंभीर आरोप भी लगाये. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर सरकार जल्द सीबीआई जांच नहीं कराती तो वे 18 जनवरी को हरिद्वार में जल सत्याग्रह करेंगे.

नमामि गंगे परियोजना में घोटाले के खिलाफ खोला मोर्चा

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमित जानी ने बताया कि पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह पर नमामि गंगे परियोजना में सात सौ करोड़ के घोटाले का आरोप है. इस घोटाले के खिलाफ उन्होंने पीएम और सीएम को ज्ञापन भेजकर एमडी की गिरफ्तारी के साथ ही सीबीआई या ईडी जांच की मांग की है. उन्होंने कहा भ्रष्टाचार के मामले को सरकार गंभीरता ने नहीं ले रही है. उन्होंंने सरकार पर हमला बोलेते हुए कहा कि वे लगातार आरोपियों को संरक्षण दे रही है.

पढ़ें-मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा, जमकर थिरके पर्यटक

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमित जानी ने कहा भ्रष्टाचारी पेयजल एमडी भजन सिंह को पेयजल सचिव अरविंद सिंह संरक्षण दे रहे हैं. उन्होंने कहा अगर इस मामले की जांच सीबीआई या ईडी ने नहीं कराई गई तो सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले में वो 18 जनवरी को हरिद्वार में जल सत्याग्रह करेंगे.

Last Updated : Dec 29, 2019, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details