उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

देहरादून वासियों आप हो रहे हैं 'स्मार्ट', ट्रैफिक लाइट पर नहीं दें घ्यान?

राजधानी में दिनभर व्यस्त रहने वाले चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल खराब पड़े हैं. जिसके चलते यातायात व्यवस्था चरमरा गई है.

देहरादून में ट्रैफिक काै हाल.

By

Published : Feb 6, 2019, 10:58 AM IST

देहरादून: राजधानी में अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको घर से थोड़ा जल्दी निकलना पड़ेगा. राजधानी में दिनभर व्यस्त रहने वाले चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल खराब पड़े हैं. जिसके चलते यातायात व्यवस्था चरमरा गई है और जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है.

देहरादून में ट्रैफिक काै हाल.

देहरादून के कई ऐसे चौराहे हैं जहां ट्रैफिक लाइट खराब है, जिस कारण यातायात को मैन्युअली हैंडल किया जा रहा है. ट्रैफिक लाइट खराब होने के कारण सड़क पर लम्बा जाम लग जाता है. ट्रैफिक यातायात निदेशालय द्वारा कुछ महीने पहले कैमरे तो लगाए गए थे, लेकिन इन चौराहों पर सिग्नल लाइट की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया.

पढ़ें:करोड़ों का बकाया बिजली बिल वसूलना ऊर्जा विभाग के लिए बना सिरदर्द

वहीं इस मामले पर एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ट्रैफिक लाइट पुलिस विभाग में नहीं आता है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब देहरादून स्मार्ट सिटी में आ रहा है, जिसके तहत जल्द ही ट्रैफिक लाइट यूनिपोल में बदला जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details