देहरादून:उत्तराखंड में सोमवार को मतदान संपन्न हो चुका है. मतदान कितना हुआ ये तस्वीर भी साफ हो चुकी है. उत्तराखंड प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने चुनाव आयोग के हवाले से मतदान का प्रतिशत 64.29% दिया है. उत्तराखंड में 2017 में कुल 65.60 प्रतिशत मतदान हुआ था. आंकड़ा देखें तो मतदान करीब 2017 के जितना ही हुआ है.
हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा वोट पड़े: हरिद्वार जिला मतदान के मामले में सबसे आगे रहा. धर्म नगरी की 11 विधानसभा सीटों के मतदान का औसत उत्तराखंड में सबसे ज्यादा 74.06 प्रतिशत है. दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर जिले का नंबर है. यूएस नगर में 71.45 प्रतिशत मतदान हुआ है. उधम सिंह नगर जिले में 9 विधानसभा सीटें हैं.
ये भी पढ़ें: गले में BJP का पटका डाल CM धामी ने डाला वोट, कांग्रेस ने बताया आचार संहिता का उल्लंघन
अल्मोड़ा जिले में सबसे कम मतदान: उत्तराखंड की सांस्कृतिक राजधानी अल्मोड़ा जिले की विधानसभा सीटों पर सबसे कम मतदान हुआ है. जिले का मतदान प्रतिशत सिर्फ 52.82 है. सबसे कम मतदान में दूसरा नंबर पौड़ी जिले का है. पौड़ी जिले की विधानसभा सीटों पर 53.14 प्रतिशत मतदान हुआ है. अल्मोड़ा जिले में 6 विधानसभा सीटें हैं.
पहाड़ी जिलों में उत्तरकाशी सिरमौर:पहाड़ी जिलों में उत्तराखंड के नक्शे पर शीर्ष पर स्थित उत्तरकाशी में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. अपने रसीले सेब और अद्भुत स्वाद वाले राजमा के लिए जाना जाने वाला उत्तरकाशी वोटिंग में बाजी मार ले गया. जिले में 67.32 प्रतिशत मतदान हुआ है. बताते चलें कि उत्तरकाशी जिले में इस बार सबसे ज्यादा बर्फ पड़ी है. लोग सड़क और पैदल मार्ग बंद होने से परेशान थे. इसके बावजूद इस जिले के लोगों ने पहाड़ी जिलों में सबसे ज्यादा वोट डालकर मिसाल कायम की है. उत्तरकाशी जिले में तीन विधानसभा सीटें हैं.
जिलावार मतदान प्रतिशत
जिला |