देहरादून: उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप जारी है. अबतक प्रदेश में 1400 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं डेंगू से चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश में सियासत भी गरमाने लगी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातर इस मामले में एक दूसरे को घेरने में लगे हुए हैं.
इसी क्रम में शुक्रवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जो कांग्रेस आज तक अपने संगठन के डेंगू को ठीक नहीं कर पाई है वो राज्य क्या संभालेगी? सीएम के बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार करने में देरी नहीं लगाई. कांग्रेस ने कहा एक ओर प्रदेश की जनता डेंगू से पीड़ित है, तो वहीं दूसरी ओर सीएम इस मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं हैं.
बता दें कि एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि कांग्रेस पहले अपने संगठन के डेंगू को सही कर ले फिर राज्य की सोचें. साथ ही सीएम ने कहा कि विपक्ष की ऐसी हालत है कि दो सालों से अपना डेंगू सही नहीं कर पाई है और जनता की बात करती है. जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा की जिस तरह से दून चिकित्सालय डेंगू के मरीजों के आंकड़ों को छुपा रहा है वो सरकार और प्रशासन की नाकामी को दिखाती है.