उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सरोवर नगरी में क्या है पंचायतों का हाल, किसे मिलेगी 'पावर' और कौन होगा बेहाल? - Panchayat status in Nainital

पंचायत पावर के जरिए ईटीवी भारत लगातार प्रदेश की पंचायतों की स्थिति के बारे में पाठकों को रू-ब-रू करवा रहा है. इसके अलावा प्रदेश के जिलों में होने वाले पंचायतों में कौन सा दल कितना पावरफुल है और इन चुनावों में यहां कौन से मुद्दे हावी होने वाले हैं उनके बारे में भी हम विस्तार से बता रहे हैं.

सरोवर नगरी में क्या है पंचायतों की हाल.

By

Published : Oct 3, 2019, 12:27 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 4:28 PM IST

देहरादून;पंचायत पावर के आठवें भाग में हम कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले के बारे में बताएंगे. नैनीताल जिला प्रदेश में अपनी अलग ही पहचान रखता है. ये जिला अपनी खूबसूरती के वजह से पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है. बात अगर यहां के पंचायत चुनाव की करें तो वो भी इस बार खासे दिलचस्प होने वाले हैं. आइये सबसे पहले नजर डालते हैं नैनीताल जिले पर...

सरोवर नगरी में क्या है पंचायतों का हाल- भाग-1

सरोवर नगरी नैनीताल में पंचायत चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है. सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों का जमकर प्रचार प्रसार कर रही हैं. नैनीताल जिले में पंचायतों की बात करें तो यहां की कुल कुल जनसंख्या 9,54,605 है जिनमें 4,60,939 महिला और 4,93,666 पुरुष हैं. वहीं बात अगर पंचायतों की करें तो यहां 479 ग्राम पंचायतें, 266 क्षेत्र पंचायत और 27 जिला पंचायतों के लिए चुनाव होना है. बात अगर चुनाव के चरणों की करें तो यहां पहले चरण में हल्द्वानी,रामनगर और भीमताल में चुनाव होना है. दूसरे चरण में कोटबाग, धारी और रामगढ़ में चुनाव होंगे. जबकि तीसरे चरण में बेतालघाट और ओखलकांडा में चुनाव होना है.

नैनीताल एक नजर में

कुल जनसंख्या(2011) महिला पुरुष
9,54,605‬ 4,60,939 4,93,666


नैनीताल में पंचायत की 'पावर'

ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत
479 266 27

नैनीताल में कब कहां होगा पंचायतों का 'एक्शन'

पहला चरण(5) दूसरा चरण(11) तीसरा चरण(16)
हल्द्वानी,रामनगर कोटबाग, धारी बेतालघाट
भीमताल रामगढ़ ओखलकांडा

नैनीताल में जिला पंचायत की 27 सीटें हैं. जिनमें 9 सीटें महिला के लिए जबकि 4 सीटें अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित रखी गई हैं. बात अगर यहां के ब्लॉकों की करें तो हल्द्वानी ब्लॉक अनुसूचित महिला, धारी ब्लॉक अनुसूचित जाति , ओखल कांडा, बेतालघाट,रामनगर सीट महिला, जबकि भीमताल,कोटाबाग और रामगढ़ की सीटें अनारक्षित रखी गई हैं.

नैनीताल में जिला पंचायतों की स्थिति

कुल सीटें महिला अनुसूचित महिला
27 9 4


नैनीताल में जिला पंचायतों की स्थिति

पिछड़ी जाति महिला पिछड़ी जाति अनुसूचित पुरुष अनारक्षित सीट
1 1 3 9

नैनीताल में ब्लॉकों की स्थिति

ब्लॉक स्थिति
हल्द्वानी अनुसूचित महिला
धारी अनुसूचित जाति
ओखल कांडा महिला
बेतालघाट महिला
रामनगर महिला
भीमताल अनारक्षित
कोटबाग अनारक्षित
रामगढ़ अनारक्षित


नैनीताल जिले में विधानसभा की 6 सीटें हैं. जिनमें से 4 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की कब्जा है. जबकि हल्द्वानी सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. यहां से नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश विधायक है. जबकि भीमताल विधानसभा सीट पर निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा पैर जमाये बैठे हैं जो कि आने वाले पंचायत चुनावों में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

सरोवर नगरी में क्या है पंचायतों का हाल- भाग-2

नैनीताल जिले में कौन 'पावरफुल'

विधानसभा पार्टी विधायक
लालकुंआ बीजेपी नवीन चन्द्र दुम्का
भीमताल निर्दलीय राम सिंह कैड़ा
नैनीताल बीजेपी संजीव आर्य
हल्द्वानी कांग्रेस इन्दिरा हृदयेश
कालाढूंगी बीजेपी बंशीधर भगत
रामनगर बीजेपी दीवान सिंह बिष्ट

सरोवर नगरी नैनीताल प्रदेश में पर्यटन का प्रमुख केंद्र हैं. इसलिए यहां साफ सफाई और सड़कों की स्थिति प्रमुख चुनावी मुद्दों में शामिल हैं. इसके अलावा अगर अन्य मुद्दों की बात करें तो बिजली,पानी,शौचालय,स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा ये वे सभी मुद्दें हैं जो कि इन चुनावों में प्रभावी साबित हो सकते हैं

नैनीताल में पंचायत चुनाव के मुद्दे

  • सड़क
  • बिजली
  • पानी
  • साफ-सफाई
  • शौचालय
  • स्वास्थ्य सेवाएं
  • शिक्षा

ये तो रहे नैनीताल जिले के चुनावी मुद्दे... इसके अलावा जिले का सामाजिक ताना बाना, आपसी सामंजस्य और जनता पर पकड़ नेताओं की किस्मत का फैसला करने में अहम रोल निभा सकता है. जो प्रत्याशी जमीन पर जितनी मेहनत करेंगें उन्हें ही पंचायत में पावर हासिल हो पाएगी.

Last Updated : Oct 3, 2019, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details