देहरादून: महाशिवरात्रि के मौके पर पूरे देश में बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं. हर कोई भोले की भक्ति में रंगा नजर आ रहा है. आज ईटीवी भारत आपको ऐसे ही एक शख्स के बारे में बताने जा रहा है जिसके जीवन को भोले की भक्ति ने बदल दिया. ये शख्स उत्तराखंड पुलिस का एक जवान है जोकि भोले के भजन गाकर इन दिनों उत्तराखंड पुलिस ही नहीं बल्कि पूरे ही प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है.
उत्तराखंड पुलिस के इस जवान का नाम गोविंद है. गोविंद की भगवान शिव में अटूट आस्था है. वह अपने बिजी शेड्यूल के बाद भी भोले की भक्ति के लिए समय निकाल ही लेते हैं. गोविंद अपने भजनों के माध्यम से भोले की भक्ति को ऐसा रूप देते हैं कि सुनने वाले अपनी जगह से उठने का नाम नहीं लेते. गोविंद की शिव भक्ति के भजन आज उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइटों और सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी गोविंद ने खूब धमाल मचाया हुआ है.
पढ़ें-HRD मिनिस्टर निशंक पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले पोर्टल संचालक पर मुकदमा
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए गोविंद ने बताया कि वे 2011 बैच के पुलिस जवान हैं. उन्होंने बताया कि 7 साल पहले जब केदारनाथ गए थे तो वे वहां के व्यापारीकरण के कारण बहुत दुखी हुए. गोविंद का कहना है कि उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश के नाम से जाना जाता है उसे तीर्थ धाम ही रहने दिया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि केदारधाम आने के बाद ही उनके मन में ख्याल आया कि शिव आस्था को अपने लिखे भजनों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएं.