देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड की शांत वादियों में ऐसी वारदातें भी हुई है, जिन्होंने तमाम जांच एजेंसियों के सामने चुनौती खड़ी कर दी है. मौजूदा आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में डेढ़ सौ से ज्यादा ऐसे केस हैं जो फाइल तो हुए लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. सूबे के कुछ ऐसे ही मामलों को आज ईटीवी भारत आपके सामने ला रहा है. देखिए खास रिपोर्ट...
वैसे तो सूबे में हर साल हजारों मुकदमे दर्ज होते हैं. जिन पर पुलिस अपने स्तर पर जांच के बाद दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाती है. लेकिन इन हजारों मामलों में कुछ मामले ऐसे भी होते हैं जिनको सुरागकशी में पुलिस के पसीने छूट जाते हैं. ऐसे ही कुछ हाई प्रोफाइल मामले हैं जिन्हें न केवल उत्तराखंड की जांच एजेंसियों बल्कि केंद्रीय जांच एजेंसियां भी नहीं सुलझा पाई है. तो डालते है एक नजर सूबे के ऐसे ही चर्चित मामलों पर.
केस नंबर-1
हरिद्वार जनपद में साल 2003 का वाकिया आज भी अनसुलझा है. मामला हरिद्वार के तत्कालीन एसपी सिटी धूम सिंह तोमर का है. जो 23 सितंबर 2003 को अचानक गुमशुदा हो गए. बताते हैं कि धूम सिंह तोमर मॉर्निंगवॉक के लिए घर से निकले थे और फिर कभी घर लौटकर नहीं आए. धूम सिंह तोमर की पत्नी की पुलिस रिपोर्टके बाद पूरा पुलिस का पूरा अमला धूम सिंह तोमर को खोजबीन में जुट गया. इस जांच के दौरान धूम सिंह तोमर के जूते समेत उनका चश्मा गंगनहर के किनारे मिला था. ऐसे में अनुमान लगाया गया कि शायद एसपी धूम सिंह तोमर गंगनहर में बह गए, लेकिनपरिस्थिति जन्य तथ्य और गोताखोरों की खोजबीन के बाद कई लोग इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते. जिसके चलते आज भी धूम सिंह तोमर की गुमशुदगी एक रहस्य बनी हुई है.
केस नंबर-2
उत्तराखंड में साल 2007 में संत शंकरदेव के गायब होने का मामला भी खूब चर्चा में रहा. यह मामला इसलिए भी खूब उठा क्योंकि, शंकरदेव बाबा रामदेव के गुरु हैं. उनका यूं रहस्यमयी तरीके से गायब होना पूरे प्रदेश की सुर्खियों में रहा. दरअसल, शंकरदेव 16 जून 2007 को गायब हो गए थे. जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट आचार्य बालकृष्ण ने थाना कनखल में दर्ज करवाई थी. हालांकि, बाद में इसमें अपहरण की धाराएं लगाई गई. इस मामले भी उत्तराखंड पुलिस ने खूब हाथ-पांव मारे लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. शंकरदेव का कोई सुराग नहीं लग पाने के बाद सीबीआई ने इस मामले में मोर्चा संभाला लेकिन कोई सार्थक परिणाम न निकलने पर 9 दिसंबर 2014 को सीबीई ने कोर्ट में अपनी फाइनल रिपोर्ट सौंप दी.
केस नंबर-3
देहरादून के एडवोकेट राजेश सूरी की रहस्यमई मौत भी आज तक नहीं सुलझ पाई है. 30 नवंबर 2014 को राजेश सूरी का शव उनकी गाड़ी में बरामद हुआ था. बताया जा रहा है कि राजेश सूरी नैनीताल से देहरादून आ रहे थे. पुलिस ने प्राथमिक जांच में इसको हार्ट अटैक से मौत का मामला माना, लेकिन जब राजेश सूरी की विसरा रिपोर्ट सामने आई तो पूरे केस का ही रुख बदल गया. दरअसल, विसरा रिपोर्ट में राजेश सूरी की मौत की वजह जहर माना गया. मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को आरोपी भी बनाया गया लेकिन आज तक ना तो इनके खिलाफ कोई सबूत मिल पाए हैं और ना ही इस पूरे मामले का पुलिस खुलासा कर पाई है.
केस नंबर-4
ये मामला रुड़की बम ब्लास्ट से जुड़ा है. जिसमें एक छात्र की मौत हो गई थी. घटना 6 दिसंबर 2014 की है जब डीएवी पीजी कॉलेज के पास से गुजर रहे तुषार ने पास में पड़ी कोई वस्तु उठाई. जिसमें जबरदस्त धमाका हुआ और उसकी मौत हो गई. खास बात ये है कि इस जगह के पास ही हिंदू संगठन का एक कार्यक्रम चल रहा था. ऐसे में यह सवाल उठाए गए कि आखिरकार ब्लास्ट वाली यह वस्तु किसने रखी थी. घटना के बाद फौरन बाद उत्तराखंड पुलिस ने मोर्चा संभाला और जांच शुरू कर दी. इसके बाद एसओजी और एसटीएफ ने भी इस पर जांच की. मामला धमाके से जुड़ा होने के कारण आईबी और एनआईए की टीम भी रुड़की पहुंची और ब्लास्ट से जुड़े तथ्य जुटाने शुरू किए, लेकिन आज तक इस मामले का खुलासा नहीं हो पाया है.