देहरादून: उत्तराखंड स्थापना दिवस को लेकर पुलिस विभाग ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पुलिसकर्मियों के साहस, शौर्य और कार्यप्रणाली को दिखाया जाएगा. इसके अलावा स्थापना दिवस के दिन रैतिक परेड का आयोजन भी किया जाएगा. जिसके लिए सभी फोर्स की इकाइयों रिहर्सल में लगी हैं. स्थापना दिवस के मौके पर किये जाने वाले कार्यक्रम का निरीक्षण खुद उत्तराखंड पुलिस डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी कर रहे हैं.
9 नवंबर को स्थापना दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पुलिस की अलग-अलग टुकड़ियां अपने साहसिक खेलों के प्रदर्शन के लिए जोर-शोर से तैयारियों में लगी हैं. इसमें जहां दर्शकों को बम निरोधक दस्ते को देखने का मौका मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर 21 सदस्यीय महिला जवान बैंड की धुनों में कदम ताल मिला करते दिखाई देंगी. जिसके लिए ये जवान पुलिस लाइन में तैयारियों में जुटे हैं. इसके अलावा एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अलग-अलग समय में होने वाले ऑपरेशन को किस तरह से अंजाम दिया जाता है ये भी दर्शकों को देखने को मिलेगा.