उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड@19: स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का होगा आयोजन, दिखेगा पुलिस जवानों का अदम्य साहस

9 नवंबर को स्थापना दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पुलिस की अलग-अलग टुकड़ियां अपने साहसिक खेलों के प्रदर्शन के लिए जोर-शोर से तैयारियों में लगी हैं. इसमें जहां दर्शकों को बम निरोधक दस्ते को देखने का मौका मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर 21 सदस्यीय महिला जवान बैंड की धुनों में कदम ताल मिला करते दिखाई देंगी.

स्थापना दिवस को लेकर पुलिस विभाग की तैयारियां जोरों पर

By

Published : Nov 2, 2019, 7:31 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 7:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड स्थापना दिवस को लेकर पुलिस विभाग ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पुलिसकर्मियों के साहस, शौर्य और कार्यप्रणाली को दिखाया जाएगा. इसके अलावा स्थापना दिवस के दिन रैतिक परेड का आयोजन भी किया जाएगा. जिसके लिए सभी फोर्स की इकाइयों रिहर्सल में लगी हैं. स्थापना दिवस के मौके पर किये जाने वाले कार्यक्रम का निरीक्षण खुद उत्तराखंड पुलिस डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी कर रहे हैं.

स्थापना दिवस को लेकर पुलिस विभाग की तैयारियां जोरों पर

9 नवंबर को स्थापना दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पुलिस की अलग-अलग टुकड़ियां अपने साहसिक खेलों के प्रदर्शन के लिए जोर-शोर से तैयारियों में लगी हैं. इसमें जहां दर्शकों को बम निरोधक दस्ते को देखने का मौका मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर 21 सदस्यीय महिला जवान बैंड की धुनों में कदम ताल मिला करते दिखाई देंगी. जिसके लिए ये जवान पुलिस लाइन में तैयारियों में जुटे हैं. इसके अलावा एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अलग-अलग समय में होने वाले ऑपरेशन को किस तरह से अंजाम दिया जाता है ये भी दर्शकों को देखने को मिलेगा.

पढ़ें-नैनीताल: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले की सुनवाई टली, 7 जनवरी को होगी

दिखेगा पुलिस का अदम्य साहस
स्थापना दिवस तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि यह दिन राज्य के लिए ऐतिहासिक दिन है. जिसे हर साल हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ऐसे में पुलिस की अलग-अलग इकाइयों को भी इस दिन अपनी चुनौतियों को दिखाने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस दिन पुलिस विभाग की ओर से देहरादून के पुलिस लाइन में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पुलिसकर्मियों के साहस और शौर्य को दिखाया जाएगा.

Last Updated : Nov 2, 2019, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details