उत्तरकाशीःसीओ उत्तरकाशी कमल सिंह पंवार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नगर मुख्यालय में फ़ैल रहे नशे के खिलाफ चेकिंग और सर्च अभियान चला रही है. इसी कड़ी में टीम को तिलोथ पुल पर स्कूटी दो संदिग्ध नजर आए. चेकिंग करने पर आरोपियों के पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
स्मैक के साथ नाबालिग समेत दो गिरफ्तार, जांच शुरू - उत्तरकाशी
कोतवाली पुलिस और एसओजी की सयुंक्त टीम ने तिलोथ पुल से चेकिंग के दौरान एक युवक और एक नाबालिग को 10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान संदीप चौहान पुत्र स्व. सुंदर सिंह निवासी गुदड़ी तहसील प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल के रुप में हुई. एक अन्य आरोपी नाबालिग बताया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सीओ कमल सिंह पंवार ने बताया कि पुलिस और एसओजी की टीम लगातार जनपद में चेकिंग अभियान चला रही है. साथ ही पुलिस नशे से बचाने के लिए युवाओं और बच्चों के बीच जागरूक अभियान भी चलाएगी.