उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मनी एक्सचेंज के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, दो गिरफ्तार - dehradun police

होटल मैनेजर बन लोगों से धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर को देहरादून पुलिस ने नासिक (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 15, 2019, 11:51 PM IST

देहरादून: होटल मैनेजर बन लोगों से धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर को देहरादून पुलिस ने नासिक (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से धोखाधड़ी किए रुपये भी बरामद कर लिए हैं. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को नासिक कोर्ट में पेश किया था. जहां से दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया.

पढ़ें:खतरे में नैनीताल, IIRS की टीम ने ड्रोन से लिया जायजा

1 जुलाई को महामाया टूर एंड ट्रेवल्स के मालिक श्रीयम अग्रवाल के मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया. जिसमें कॉलर ने खुद को लेमन ट्री होटल पेसिफिक मॉल राजपुर का मैनेजर बताया और होटल में रुके गेस्ट द्वारा 4500 यूएस डॉलर के बदले में भारतीय रुपए परिवर्तन करने संबंधी बात कही. जिसपर श्रीयम अग्रवाल शाम को होटल लेमन ट्री में पहुंचे. जहां पर उसे दो व्यक्ति मिले जिन्होंने खुद को होटल का कर्मचारी बताया. जिसके बाद दोनों ने श्रीयम अग्रवाल को बातों में फंसाकर तीन लाख दस हजार रुपये धोखाधड़ी कर ली.

पढ़ें:खतरे में नैनीताल, IIRS की टीम ने ड्रोन से लिया जायजा

श्रीयम ने अपने साथ हुई ठगी की जानकारी राजपुर थाना में दी. जिस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. एसएसपी ने मामले को गंभीरता लेते हुए मसूरी और राजपुर थाना क्षेत्र की पुलिस की एक टीम गठित की. जिसके बाद जांच में पता चला की धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों द्वारा होटल लेमन ट्री में मीटिंग के बहाने से कॉन्फ्रेंस हॉल बुक कर श्रीयम अग्रवाल के साथ ठगी की गई थी.

पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में जांच शुरू की. आरोपियों का मोबाइल नंबर ट्रेस किया गए तो नंबर नासिक क्षेत्र के निकले. जिस पर राजपुर थाने की टीम नासिक महाराष्ट्र पहुंची. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी योगेश और शशांक को 1 लाख 80 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, तीसरा आरोपी फरार चल रहा है.

राजपुर थाना प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने कहा कि दोनों आरोपियों को नासिक से गिरफ्तार किया गया. नासिक कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया है. साथ ही तीसरे आरोपी की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details