देहरादून: जिले के डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत दो शातिरों ने एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद चोर मौके से फरार होने में कामयाब रहे, लेकिन डालनवाला पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान में दोनों चोरों को इंदर रोड से पुलिस ने धर दबोचा. साथ ही दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि दो शातिरों ने शुक्रवार को जिल के सीएमआई चौक के पास स्थित न्यू बाबा स्पेयर पार्ट्स की दुकान से चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद तत्काल दुकान मालिक से संपर्क कर उन्हें पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी दी.
यह भी पढ़ें:जानें देवभूमि कोरोना से जंग के लिए कितनी तैयार
डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों की अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रात के समय नियुक्ति की. घटना की जानकारी होने के बाद दुकान के मालिक विनीत कथूरिया ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि उनकी दुकान से नकदी के अलावा इंजन आयल और गाड़ियों के अन्य स्पेयर पार्ट्स चोरी किए गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने आरोपों के ठिकाने से चोरी का सामान बरामद किया गया.
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि रात में गश्त करने वाली पुलिस ने अच्छा काम किया है, जो पीड़ित की जानकारी से पहले ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है. घटना का जल्द खुलासे को लेकर पुलिस टीम को नकद इनाम दिया गया है. वहीं, आरोपियों की पूछताछ में पता चला कि आरोपी नजर विनीत कथूरिया की दुकान में पहले काम करता था.