देहरादून: दून पुलिस लगातार कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है. इसी कड़ी में सोमवार को पटेलनगर थाना पुलिस ने शांति और कानून व्यवस्था के मद्देनजर गलत जानकारी फैलाने वाले एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया.
मिली जानकारी के अनुसार, पटेलनगर पुलिस ने मनीष जौली नाम के शख्स को कोरोना वायरस के संबंध में झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मनीष ने कमल ज्वेलर्स परिवार और शिवा मेडिकल स्टोर की लड़की को कोरोना पॉजिटिव बताते हुए सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाई थी. जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मनीष के खिलाफ सीआरपीएफ धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है.