उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही कोरोना की अफवाह, दून पुलिस ने एक और शख्स को किया गिरफ्तार - police alert regarding corona rumor

पटेलनगर पुलिस ने मनीष जौली नाम के शख्स को कोरोना वायरस के संबंध में झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

police-arrested-one-persone-for-spreading-rumors-of-corana
दून पुलिस ने एक और शख्स को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 23, 2020, 6:47 PM IST

देहरादून: दून पुलिस लगातार कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है. इसी कड़ी में सोमवार को पटेलनगर थाना पुलिस ने शांति और कानून व्यवस्था के मद्देनजर गलत जानकारी फैलाने वाले एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया.

मिली जानकारी के अनुसार, पटेलनगर पुलिस ने मनीष जौली नाम के शख्स को कोरोना वायरस के संबंध में झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मनीष ने कमल ज्वेलर्स परिवार और शिवा मेडिकल स्टोर की लड़की को कोरोना पॉजिटिव बताते हुए सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाई थी. जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मनीष के खिलाफ सीआरपीएफ धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है.

पढ़ें-देहरादून के इस क्षेत्र में 'महामारी' की दोहरी मार

पटेलनगर थाना प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने कहा कि डीआईजी के निर्देश के आधार पर कोरोनो से जुड़ी झूठी अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कड़ी नजर बनाए हुए है. उन्होंने बताया कि जो भी इस तरह की अफवाह फैलाते हुए पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details