देहरादून: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में मारे गए किसानों की आत्मा की शांति के लिए भारतीय किसान मोर्चा ने देश भर में अपने इलाकों के गुरुद्वारों में 12 अक्टूबर को अरदास करने का आह्वान किया है. इसी क्रम में उत्तराखंड के उधम सिंह नगर, हरिद्वार, रुड़की जैसे इलाकों में भी सिख समुदाय के लोग स्थानीय गुरुद्वारों में अरदास कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. उधर कुछ जानकारियां आ रही हैं कि राज्य के कुछ किसान मंगलवार को लखीमपुर-खीरी कूच कर सकते हैं. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस ने किसानों के कूच को देखते हुए बॉर्डर क्षेत्रों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने की तैयारियां कर दी हैं.
इन इलाकों में कुमाऊं के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर, गदरपुर और हरिद्वार के रुड़की जैसे शहर शामिल हैं. गढ़वाल डीआईजी करण सिंह नगन्याल ने संबंधित जिलों के एसपी, एसएसपी को किसानों की हर गतिविधि पर निगरानी रखने के साथ ही शांति व कानून व्यवस्था बहाल रखने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड BJP को झटका, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बेटे संग की 'घर वापसी'
उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक यूपी के लखीमपुर में मारे गए किसानों की आत्मा की शांति को लेकर हरिद्वार जिले में रुड़की के थाना पथरी क्षेत्र स्थित गुरुद्वारे में किसान एकत्र होकर अरदास करेंगे. वहीं दूसरीं तरफ हरिद्वार क्षेत्र में भी शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकालने की जानकारी पुलिस के संज्ञान में आई है. इसके बावजूद भी पुलिस कानून व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के सामंजस्य से बॉर्डर क्षेत्र में व्यवस्था बनाने में जुटी है.