उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नाबालिग के अपहरण और बलात्कार मामले में पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा - Dehradun pocso court verdict

पॉक्सो कोर्ट की विशेष अदालत ने नाबालिग लड़की के अपहरण और बलात्कार मामले में दोषी को सात साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही दस हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है.

pocso-court-sentenced
अपहरण और बलात्कार मामले में पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा

By

Published : Jan 9, 2020, 8:37 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 10:03 PM IST

देहरादून: नए साल के पहले फैसले में पॉक्सो कोर्ट की विशेष न्यायाधीश रमा पांडे की अदालत ने नाबालिग लड़की के अपहरण और बलात्कार मामले में आरोपी को सात साल के कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा दोषी पर दस हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है. जुर्माने की राशि का भुगतान न करने पर दोषी को एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.

अपहरण और बलात्कार मामले में पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा

पॉक्सो कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता भरत सिंह नेगी ने बताया कि दोषी मुन्ना प्रसाद मूल रूप से नालंदा (बिहार) का रहने वाला है. उन्होंने बताया दोषी शादीशुदा और दो बच्चों का पिता भी है.

पढ़ें-बर्फ की सफेद चादर से ढकी सरोवर नगरी, रास्ते बंद

भरत सिंह नेगी के मुताबिक, इस मामले में दोषी के खिलाफ आठ गवाह एफएसएल व मेडिकल रिपोर्ट, पीड़िता के 164 के बयान और अन्य तरह के पर्याप्त सबूत कोर्ट में पेश किये गये. जिनसे साबित हुआ की दोषी ने ही इस घटना को अंजाम दिया है.

पढ़ें-भारी बर्फबारी ने लगाई उत्तराखंड की रफ्तार पर ब्रेक, कई इलाकों में टूटा रिकॉर्ड

ये मामला देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र का था. 28 अप्रैल 2017 को नाबालिग लड़की अपनी मौसी के घर गई थी. इसी दौरान नालंदा के रहने वाले मुन्ना प्रसाद ने उसे वहां से अगवा कर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में लड़की के लापता होने के बाद पुलिस ने एक जून 2017 को रुड़की के भगवानपुर इलाके से अभियुक्त मुन्ना प्रसाद के कब्जे से लड़की को बरामद किया गया था.

Last Updated : Jan 9, 2020, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details