उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नवरात्र के पहले दिन उत्तराखंड आएंगे PM मोदी, 7 अक्टूबर को करेंगे केदारनाथ का दौरा - PM Modi Uttarakhand BJP News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं. नवरात्र के पहले दिन पीएम मोदी केदारनाथ धाम जाएंगे. धाम में पीएम पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ऋषिकेश में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. जौलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे.

pm modi may visit uttarakhand on 7 oct 2021
pm modi may visit uttarakhand on 7 oct 2021

By

Published : Sep 29, 2021, 1:08 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 1:37 PM IST

देहरादून:आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित उत्तराखंड दौरा तय हो गया है. प्रधानमंत्री 7 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे. पीएम मोदी ऋषिकेश में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ऋषिकेश में एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं. पीएम मोदी केदारनाथ धाम भी जाएंगे. वहां पीएम पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे से बीजेपी के चुनाव अभियान को रॉकेट की गति मिलने की उम्मीद है. हाल के दिनों में बीजेपी विपक्ष को कई बड़े झटके दे चुकी है.

दो विधायक बीजेपी में हो चुके हैं शामिल:पिछले दिनों दो विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. धनौल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं. उधर पुरोला से कांग्रेस के विधायक राजकुमार ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. अब पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे पर अनिल बलूनी, सीएम पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक हो सकता है उन्हें कोई और बड़ा तोहफा दे सकते हैं. यानी कांग्रेस के कुछ और बड़े लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिला सकते हैं.

उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी: पांच राज्यों में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा तय हो गया है तो गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैलियां होने जा रही हैं. शाह और नड्डा की रैलियों की तारीखों का अभी एलान नहीं हुआ है. संभावित तिथियां आई हैं. लेकिन चुनावी तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम केदारनाथ धाम में दर्शन-पूजन के साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा भी करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी ऋषिकेश एम्स में तैयार ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे. साथ ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का भी स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री का देवभूमि दौरा: यह पहला मौका है जब कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री देवभूमि के दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी साल 2019 में बाबा केदारनाथ के दर पर मत्था टेक चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को देवभूमि में रहने वाले हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे.

भाजपा के बड़े नेताओं का उत्तराखंड दौरा:बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का 1 अक्टूबर को उत्तराखंड आने का कार्यक्रम है. वहीं 16-17 अक्टूबर को अमित शाह के देहरादून और हरिद्वार के दौरे की तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, गृहमंत्री के दौरे को अहम माना जा रहा है.

उत्तराखंड में अगले साल हैं विधानसभा चुनाव: उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस लिहाज से भी पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा अहम माना जा रहा है. अक्टूबर माह में ही उत्तराखंड में भाजपा सरकार 'शहीद सम्मान यात्रा' का आयोजन कर रही है. ये यात्रा राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले तक आयोजित की जाएगी. पार्टी यात्रा के माध्यम से राज्य के हर गांव में मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश में रहेगी.

नवंबर में कर सकते हैं व्यासी जल विद्युत परियोजना का उद्घाटन: PM मोदी नवंबर में 120 मेगावाट की व्यासी जल विद्युत परियोजना का उद्घाटन कर सकते हैं. इसके साथ ही लखवाड़ जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास भी पीएम कर सकते हैं. व्यासी परियोजना का कार्य अब अंतिम चरण में है. उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री मोदी के हाथों इसका उद्घाटन कराना चाहती है.

सीएम धामी ने किया था मंथन: दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने इन परियोजनाओं की जद में आने वाले ग्रामीणों के पुनर्वास के सिलसिले में मंगलवार को अधिकारियों के साथ मंथन किया था.

Last Updated : Sep 29, 2021, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details