देहरादून:आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित उत्तराखंड दौरा तय हो गया है. प्रधानमंत्री 7 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे. पीएम मोदी ऋषिकेश में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ऋषिकेश में एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं. पीएम मोदी केदारनाथ धाम भी जाएंगे. वहां पीएम पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे से बीजेपी के चुनाव अभियान को रॉकेट की गति मिलने की उम्मीद है. हाल के दिनों में बीजेपी विपक्ष को कई बड़े झटके दे चुकी है.
दो विधायक बीजेपी में हो चुके हैं शामिल:पिछले दिनों दो विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. धनौल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं. उधर पुरोला से कांग्रेस के विधायक राजकुमार ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. अब पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे पर अनिल बलूनी, सीएम पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक हो सकता है उन्हें कोई और बड़ा तोहफा दे सकते हैं. यानी कांग्रेस के कुछ और बड़े लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिला सकते हैं.
उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी: पांच राज्यों में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा तय हो गया है तो गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैलियां होने जा रही हैं. शाह और नड्डा की रैलियों की तारीखों का अभी एलान नहीं हुआ है. संभावित तिथियां आई हैं. लेकिन चुनावी तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम केदारनाथ धाम में दर्शन-पूजन के साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा भी करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी ऋषिकेश एम्स में तैयार ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे. साथ ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का भी स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं.