देहरादून: पीएम मोदी की रुद्रपुर में होने वाली जनसभा का विपक्ष ने विरोध करने का मूड बनाया है. यूथ कांग्रेस ने रैली के दौरान पकौड़े तलने का फैसला लिया है. साथ ही यूथ कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के विरोध में, मैं भी बेरोजगार मुहिम छेड़ी है, इसके लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी डिग्रियों में, मैं भी बेरोजगार लिखकर बेरोजगार और युवा साथियों को जागरूक करने के लिए अभियान छेड़ा है.
पीएम मोदी की जनसभा के दौरान यूथ कांग्रेस तलेगा पकौड़े - Opposition opposition
मोदी की रुद्रपुर में होने वाली जनसभा का विपक्ष ने विरोध करने का मूड बनाया है. यूथ कांग्रेस ने रैली के दौरान पकौड़े तलने का फैसला लिया है. साथ ही यूथ कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के विरोध में, मैं भी बेरोजगार मुहिम छेड़ी है, इसके लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी डिग्रियों में, मैं भी बेरोजगार लिखकर बेरोजगार और युवा साथियों को जागरूक करने के लिए अभियान छेड़ा है.
यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता विकास रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में जो वायदे किए थे, वह मात्र जुमला बनकर रह गए हैं. 2014 के लोकसभा चुनावों में पीएम ने प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन बेरोजगारी ने पिछले 45 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए है. मोदी सरकार के जीएसटी और नोटबन्दी के फैसले से देश के युवा एक करोड़ नौकरियों से हाथ धो बैठे हैं.
मैं भी बेरोजगार मुहिम के बारे में बताते हुए विकास रावत ने कहा कि भाजपा सरकार के नेताओं का बेरोजगार युवाओं को पकौड़े बेचने की सलाह देना शिक्षित युवाओं का मजाक बनाना है. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे के विरोध में बेरोजगार युवाओं के साथ मिलकर पकौड़े तलने जा रही है और अपनी डिग्री में मैं भी बेरोजगार लिख बेरोजगार साथियों के साथ केन्द्र सरकार के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाने जा रही है.