उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड में BJP का मेगा प्रचार अभियान शुरू, आज पीएम मोदी का वर्चुअल संबोधन - योगी अपनी मातृभूमि में करेंगे प्रचार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी का मेगा प्रचार अभियान मंगलवार से शुरू हो चुका है. राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ बीजेपी के नेताओं ने चुनाव प्रचार और रैलियां की. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेगा प्रचार अभियान को गति देंगे. इसके साथ ही पीएमओ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार प्रचार कार्यक्रमों को भी हरी झंडी मिल गई है. इन चारों कार्यक्रमों की तारीख भी जल्द घोषित हो जाएगी.

PM Modi will do virtual address
बीजेपी का मेगा चुनाव प्रचार

By

Published : Feb 2, 2022, 9:57 AM IST

Updated : Feb 2, 2022, 10:41 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने मंगलवार से अपना मेगा प्रचार अभियान जोरदार तरीके से शुरू कर दिया है. पहले दिन उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने बीजेपी के प्रचार की कमान संभाली. वहीं केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी समेत पार्टी के सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश पदाधिकारियों ने 70 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में डोर टू डोर प्रचार किया. इसके साथ ही प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के लिए रैलियों को संबोधित किया.

पीएम मोदी के चार कार्यक्रमों की मिली अनुमति: BJP के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी चार कार्यक्रमों की अनुमति चुनाव प्रचार के लिए मिल चुकी है. बहुत जल्द प्रचार कार्यक्रमों की तारीख व स्थान भी तय हो जाएंगे. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बताया कि तीन फरवरी गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा उत्तरकाशी और रामनगर में डोर टू डोर प्रचार करेंगे. इसके बाद नड्डा जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मोदी, योगी, शाह और नड्डा करेंगे उत्तराखंड में प्रचार

बीजेपी ने मंगलवार को शुरू किया मेगा कैंपेन: इससे पहले मंगलवार को बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपना मेगा प्रचार अभियान शुरू किया. इसके तहत देहरादून जिले की धर्मपुर विधानसभा सीट में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, विकासनगर में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हल्द्वानी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनसभाएं कीं और डोर टू प्रचार भी किया.

आज पीएम मोदी करेंगे संबोधित: BJP के प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के संयोजक अजेंद्र अजय के मुताबिक, सभी 14 सांगठनिक जिलों में कार्यकर्ता एलईडी व डिजिटल स्क्रीन पर प्रधानमंत्री का संबोधन सुनेंगे. देहरादून में सुभाष रोड स्थित एक होटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार समेत पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.

वोटरों तक पहुंचने के लिए बीजेपी की रणनीति: उत्तराखंड की सत्ता में दोबारा वापसी करने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बीजेपी वो हर मुमकिन कोशिश कर रही है, जिससे उसे दोबारा उत्तराखंड की कुर्सी हासिल हो सके. मंगलवार एक फरवरी से बीजेपी ने मेगा चुनावी कैंपेन शुरू कर दिया है. वहीं वोटरों तक पहुंचने के लिए बीजेपी नई रणनीति पर काम कर रही है. बीजेपी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान से पहले हर वोटर तक 6 बार पहुंचने के प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने बीजेपी के मेगा चुनाव कैंपेन का किया आगाज, दून के पलटन बाजार में मांगे वोट

बीजेपी के 10 दिन के प्रचार का लक्ष्य:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में किसी भी पार्टी के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. वहीं बड़ी रैलियों को लेकर निर्वाचन आयोग ने भी राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों के हाथ बांध रखे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां वोटर तक पहुंचने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा ले रही हैं. वहीं बीजेपी ने 10 दिनों के चुनाव प्रचार में लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए बीजेपी ने पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ प्रभारियों की जिम्मेदारी को निर्धारित कर दिया है. बीजेपी प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बताया कि पार्टी द्वारा टेलीकॉलिंग कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हर दिन 10,000 लोगों से टू वे कम्युनिकेशन के जरिए संपर्क किया जा रहा है. इसमें सैकड़ों लोगों द्वारा अपनी बात भी रखी जा रही है. पार्टी की कोशिश है कि मतदान के दिन तक प्रदेश के 80 लाख मतदाता तक यानी हर मतदाता तक 6 बार संपर्क किया जाए.

बीजेपी जारी कर चुकी है 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का महाभारत जीतने के लिए बीजेपी अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी के प्रचार को मारक धार देंगे.

इसके साथ ही केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के नाम भी प्रमुख चुनाव प्रचारकों में शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भी प्रदेश की 70 सीटों के बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट देने की अपील करेंगे.

उत्तराखंड के ये नेता करेंगे बीजेपी का प्रचार: इनके साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत जैसे उत्तराखंड के दिग्गज बीजेपी नेता भी चुनाव प्रचार को नए आयाम देंगे.

ये भी पढ़ें: BJP के मेगा चुनावी कैंपेन का आगाज, उत्तराखंड में गरजे जयराम और खट्टर, जानें दिनभर की चुनावी हलचल

चुनाव प्रचार में विविधता लाने के लिए बीजेपी ने प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, सह चुनाव प्रभारी लॉकेट चटर्जी, आरपी सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, सांसद अजय टम्टा, माला राज्य लक्ष्मी शाह, सांसद अनिल बलूनी, नरेश बंसल, मनोज तिवारी, नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और बलराज पासी को भी उत्तराखंड चुनाव के महाभारत में स्टार प्रचारक के रूप में उतारा है.

यूपी के सीएम योगी अपनी मातृभूमि में करेंगे प्रचार:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. योगी आदित्यनाथ भले ही अभी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उनका जन्म उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुआ था. संन्यास लेने के बाद योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ गोरखपुर चले गए. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में योगी अपनी मातृभूमि पर हो रहे चुनाव में प्रचार करते नजर आएंगे. योगी आदित्यनाथ को बीजेपी का फायर ब्रांड नेता माना जाता है. हर चुनावी राज्य में योगी की बीजेपी के उम्मीदवारों द्वारा जोरदार मांग रहती है. उत्तराखंड की चुनावी रैलियों में भी इस बार योगी के दमदार भाषण सुनने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Election: प्रियंका गांधी आज कांग्रेस का मेन‍िफेस्‍टो करेंगी जारी, इस बार ये मुद्दे रहेंगे हावी

चार महिला स्टार प्रचारक मातृ शक्ति को लुभाएंगी:इसके साथ ही बीजेपी के स्टार प्रचारकों में चार महिला नेता भी शामिल हैं. अपने तीखे भाषणों और यूपी की अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी दिग्गज राहुल गांधी को पटखनी दे चुकीं स्मृति ईरानी के गरजते भाषण इस बार उत्तराखंड की जनता भी सुनेगी. पश्चिम बंगाल की हुगली सीट से सांसद और उत्तराखंड में बीजेपी की चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी भी चुनाव प्रचार करती नजर आएंगी. उत्तर प्रदेश की धौरहरा सीट से बीजेपी सांसद रेखा वर्मा भी उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करती नजर आएंगी. इसके साथ ही टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह भी उत्तराखंड बीजेपी के चुनाव प्रचार को धार देकर आधी आबादी को बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में लुभाएंगी.

Last Updated : Feb 2, 2022, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details