देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड में पहली चुनाव वर्चुअल सभा आज प्रस्तावित थी. लेकिन प्रदेश के खराब मौसम के चलते इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में खराब मौसम के चलते संगठन स्तर से यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्दी ही अन्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
PM मोदी की चुनावी वर्चुअल सभा स्थगित, आज कुमाऊं के चार जिलों को करना था संबोधित - अल्मोड़ा के मतदाताओं को पीएम मोदी का संबोधन
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड में पहली चुनाव वर्चुअल सभा आज प्रस्तावित थी. लेकिन प्रदेश के खराब मौसम के चलते इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.
पीएम मोदी की वर्चुअल रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली:आज शुक्रवार को पीएम मोदी को अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के चार जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ के मतदाताओं को वर्चुअली संबोधित था. लेकिन, खराब मौसम के चलते ये कार्यकर्म स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: आचार संहिता: कुमाऊं मंडल में अब तक एक करोड़ से ज्यादा की शराब और ड्रग्स पकड़ी, 51 तमंचे बरामद
Last Updated : Feb 4, 2022, 10:13 AM IST