देहरादून: इस स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से प्लास्टिक मुक्त भारत की कल्पना देश के सामने रखी, लेकिन इस कल्पना के परवान चढ़ने से पहले कई ऐसी बड़ी चुनौतियां हैं जिन्हें दूर किया जाना जरुरी है. आज के दौर में प्लास्टिक ने सभी क्षेत्रों में अपनी एक मजबूत भूमिका बनाई है. हर राज्य और शहर के बड़े-बड़े कृषि केंद्र या फिर सब्जी मंडी इसका बड़ा उदाहरण हैं. प्लास्टिक मुक्त करना सरकार के लिए इसलिए भी टेढ़ी खीर है क्योंकि जितना प्लास्टिक यहां बाहर देखने को मिलता है उतना ही प्लास्टिक की जड़ें यहां अंदर तक फैली हुई हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने राजधानी देहरादून की निरंजनपुर कृषि उत्पादन मंडी समिति का जायजा लिया. यहां पहुंचकर हमने जाना कि मंडी को प्लास्टिक मुक्त बनाना सरकार के लिए कितनी बड़ी चुनौती है. देखिए ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट...
देवभूमि उत्तराखंड में कभी सरकारों ने तो कभी न्यायालय के हस्तक्षेप से कई बार प्लास्टिक को हटाने को लेकर प्रयास किए गए, लेकिन अब तक इस मामले में ज्यादा सफलता हाथ नहीं लग पाई है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस अभियान को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने लाल किले की प्राचीर से प्लास्टिक मुक्त समाज और देश बनाने का संकल्प लिया है. पीएम मोदी के अब तक के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने जिस मुहिम की शुरुआत की है उसके अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं, जिससे लोगों को काफी उम्मीदें हैं.
पढ़ें-दो लड़कियों को हुआ प्यार तो दे दी शादी की अर्जी, हुई नामंजूर
इन सबके बीच बात अगर देवभूमि उत्तराखंड की करें तो यहां से प्लास्टिक को हटाना बड़ी चुनौती है. उत्तराखंड को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सबसे बड़ी चुनौती प्रदेश की सरकारी कृषि मंडियां हैं. जहां हर रोज लाखों की सब्जी, फलों और अन्य खाद्य पदार्थों की आड़ में प्लास्टिक का भी जमकर व्यापार होता है. आज की तारीख में यहां प्लास्टिक की जड़ें इतनी मजबूत हो चुकी हैं कि इसके बिना मंडी की कल्पना करना मजाक सा लगता है. राजधानी की निरंजनपुर कृषि मंडी में प्लास्टिक की उपयोगिता केवल सब्जी बेचने तक ही सीमित नहीं है बल्कि कोल्ड स्टोरों से लेकर अलग-अलग तरह की खाद्य सामग्रियों की पैकिंग के लिए भी प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है. सब्जी मंडी से जुड़े अलग-अलग व्यवसाय के लोगों से ईटीवी भारत ने बातचीत की और प्लास्टिक की उपयोगिता को लेकर बात की.
पढ़ें-नांगल ज्वालापुर हत्याकांड: गंभीर रूप से घायल बेटी ने तोड़ा दम, आरोपी बाप को भेजा गया जेल