विकासनगर:कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के नियमों का पालन कैसे किया जाता है? अगर ये सीखना हो तो जौनसार बावर के चकराता और त्यूणी के लोगों से सीखना चाहिए. लॉडाउन उल्लंघन में यहां एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.
दरअसल, जौनसार बावर के चकराता व त्यूणी थाना क्षेत्रों में लोगों ने लॉकडाउन का पालन बड़े संयम से कर रहे हैं. दोनों थाना क्षेत्रों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, बाज़ार सिर्फ जरुरी कामों के लिए ही निकल रहे हैं. यही कारण है कि अभी तक दोनों थाना क्षेत्रों में एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लॉकडान के दौरान सुबह सात बजे से दोपहर 1 बजे तक ढील के दौरान लोग सिर्फ जरुरत के सामानों के लिए ही घरों से निकल रहे हैं.