उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ट्रैक पर हो रहा दोहरीकरण और इंटरलॉकिंग का काम, ट्रेनें कैंसिल होने से यात्री परेशान

ट्रैक के दोहरीकरण और इंटरलॉकिंग के काम के कारण ट्रेनें कैंसिल हो रही हैं. देहरादून से संचालित होने वाली आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त की गई हैं. इतनी ही ट्रेनों का संचालन देहरादून की बजाय सहारनपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद जैसे स्टेशनों से किए जाने के बाद यात्रियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

passengers-are-facing-problems-due-to-the-cancellation-of-trains-on-haridwar-laksar-rail-section
ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों को हो रही परेशानी

By

Published : Oct 25, 2021, 5:14 PM IST

देहरादून:हरिद्वार और लक्सर रेलखंड पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण और इंटरलॉकिंग से जुड़े निर्माण कार्य हो रहे हैं. जिसके कारण देहरादून से संचालित होने वाली आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन निरस्त किए जाने और इतनी ही ट्रेनों का संचालन देहरादून के बजाय सहारनपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद और लखनऊ जैसे रेलवे स्टेशनों से किए जाने के बाद बड़ी संख्या में यात्री आरक्षण निरस्त करा रहे हैं.

रेलवे पर्यवेक्षक संजय अमन ने बताया कि रेलवे बोर्ड से ट्रेनों के निरस्त होने पर बोर्ड को खेद है. जिन यात्रियों ने आरक्षण करवा रखा है, उनकी सुविधा के लिए आरक्षण केंद्रों पर अतिरिक्त काउंटर खोलने के साथ ही अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है. जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही उन्होंने बताया कि लिंक, राप्ती गंगा, उपासना और जनता एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में पहले आरक्षण करा चुके यात्रियों का मुरादाबाद से देहरादून के बीच का पूरा किराया रिफंड किया जाएगा. जिन यात्रियों ने ऑनलाइन आरक्षण कराया है तो वह ऑनलाइन भी आरक्षण निरस्त करवा सकते हैं.

ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों को हो रही परेशानी

पढ़ें-उत्तराखंड त्रासदी में लोगों तक राहत पहुंचाएगी दिल्ली BJP, खाने के 20 हजार पैकेट किए रवाना

बता दें हरिद्वार-लक्सर रेलखंड पर इंटरलॉकिंग से जुड़े कार्यों की कारण 25 से 29 अक्टूबर तक देहरादून से संचालित होने वाली नई दिल्ली, काठगोदाम जनशताब्दी, लाहौरी, उज्जैन, इंदौर और मसूरी जैसी ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया है. ऐसे में जिन यात्रियों ने पहले से ही इन ट्रेनों में आरक्षण करवा रखा था, वह यात्री अब रेलवे स्टेशन पहुंचकर अपना आरक्षण निरस्त करवा रहे हैं.

पढ़ें-PM मोदी ने मुख्यमंत्री धामी को किया फोन, राहत और बचाव कार्य का लिया अपडेट

वहीं, यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों के कैंसिल होने के बाद हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब हम लोग बस या अन्य साधन के जरिए ही यात्रा कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details