उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

दून मेडिकल कॉलेज में महिला की आंख में दिखा परजीवी, 48 घंटों के लिए ऑपरेशन थियेटर किया बंद - देहरादून

डॉ. ओझा ने बताया कि मरीज की आंख से सैंपल लेकर जांच को भेज दिया गया है. साथ ही ये इंफेक्शन किसी अन्य मरीज को ना फैले इसलिए एहतियातन 48 घंटों के लिए ऑपरेशन थियेटर को बंद रखा गया है.

दून अस्पताल

By

Published : Mar 12, 2019, 11:59 PM IST

देहरादून:दून मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग ने एक अनूठा मामला सामने आया है. जहां नजर कम होने की शिकायत को लेकर 65 वर्षीय महिला की आंख में परजीवी (Parasite) होने के लक्षण पाए गए हैं. जिसके बाद मरीज का सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिया गया. वहीं, एहतियातन नेत्र विभाग की ऑपरेशन थियेटर को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया.

दून मेडिकल अस्पताल में आया अनूठा मामला.

दून मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. सुशील ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला नजर कम होने की शिकायत लेकर आई थी. जब महिला को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया. जो जांच के दौरान उनकी आंख में 3 से 4 सेंटीमीटर की सिस्ट या ट्यूमर जैखा कुछ दिखाई दिया. जब उसे करीब से देखा गया तो वह पैरासाइट सा दिखा.

डॉ. ओझा ने बताया कि मरीज की आंख से सैंपल लेकर जांच को भेज दिया गया. साथ ही ये इंफेक्शन किसी अन्य मरीज को ना फैले इसलिए एहतियातन 48 घंटों के लिए ऑपरेशन थियेटर को बंद रखा गया है. साथ ही ओटी की फ़ॉर्मूलिंग भी कराई गई है. ताकि अन्य मरीजों में इसका दुष्प्रभाव ना पड़े. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट बृहस्पतिवार को आ जाएगी. जिसके बाद ही कुछ पता चल पाएगा.

बहरहाल, दून मेडिकल कॉलेज में इस तरह का ये पहला मामला आया है. दून मेडिकल कॉलेज के नेत्र चिकित्सक डॉ सुशील ओझा खुद मानते हैं कि अपने जीवन काल में उन्होंने पहली बार इस तरह का केस देखा है. हालांकि, ऐसे केस अमूमन पीजीआई चंडीगढ़, एम्स जैसे बड़े संस्थानों में सामने आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details