देहरादून: प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सरकार द्वारा पंचायत एक्ट में किये गये संशोधन पर भी हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि 25 जुलाई 2019 से पहले जिन उम्मीदवारों के 2 से अधिक बच्चे हैं, वो उम्मीदवार पंचायत चुनाव लड़ सकते हैं.
इसके साथ ही हाईकोर्ट के इस फैसले से उन उम्मीदवारों को भी बड़ा झटका लगा है, जिनके 25 जुलाई 2019 के बाद तीसरी संतान हुई है. कोर्ट ने ऐसे उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य माना है. कोर्ट के इस आदेश के बाद पंचायत चुनाव की जंग और भी दिलचस्प हो गई है.
ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम पंचायत 'पावर' में पाठकों को राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव के चरणों, ढांचे और ब्लॉकों के बारे में बताएंगे. इसके अलावा पंचायत चुनावों में वो कौन-कौन से मुद्दे होंगे जो प्रत्याशियों की जीत और हार का फैसला करेंगे, उसके बारे में भी हम आपको रू-ब-रू करवाएंगे. राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर कहां, कैसी तैयारियां चल रही हैं इससे भी ईटीवी भारत अपने दर्शकों को बाखबर करता रहेगा.
प्रदेश में पंचायतों की स्थिति
उत्तराखंड में कुल 7941 ग्राम पंचायतें है जबकि क्षेत्र पंचायतों की संख्या की बात करें तो 2988 है, वहीं जिला पंचायतों की संख्या कुल 357 है.
ग्राम पंचायत | क्षेत्र पंचायत | जिला पंचायत |
7941 | 2988 | 357 |
प्रदेश में जिलेवार पंचायतों की स्थिति पर नजर डालें तो- देहरादून में 401 ग्राम पंचायत, 220 क्षेत्र पंचायत हैं जबकि 30 जिला पंचायत हैं. इसके बाद उधम सिंह नगर में 376 ग्राम पंचायत, 273 क्षेत्र पंचायत, 35 जिला पंचायत है. रुद्रप्रयाग में 336 ग्राम पंचायत, 117 क्षेत्र पंचायत, 18 जिला पंचायत हैं. टिहरी में 1035 ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत 351, जिला पंचायत 45, वहीं अल्मोड़ा, टिहरी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर में भी आप ग्राफिक्स के जरिए देख सकते हैं कि कहां कितनी पंचायते हैं.