उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव की तारीखों में बदलाव, अब 6 की जगह 5 अक्टूबर को होगा पहले चरण का मतदान - panchayat election in uttarakhand

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की संशोधित अधिसूचना जारी हुई है. अब पहले चरण का चुनाव 6 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को होगा.

पंचायत चुनाव

By

Published : Sep 14, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Sep 14, 2019, 11:38 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथियों में बदलाव हुआ है. अब पहले चरण का चुनाव 6 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को होगा. शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की संशोधित अधिसूचना जारी की.

नई अधिसूचना के मुताबिक अब पहले चरण का चुनाव 6 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को होगा. वहीं 11 अक्टूबर को दूसरे चरण और 16 अक्टूबर को तीसरे चरण का मतदान होगा. चुनाव के बाद सभी 12 जिलों में 21 अक्टूबर को एक साथ मतगणना की जाएगी.

पढ़ें:हिंदी दिवस विशेष: हिंदी साहित्य के लिए अलंकरण से कम नहीं 'अलंकृता'

वहीं अब पहले चरण में उम्मीदवार 28 सितंबर को नाम वापस ले सकेंगे, साथ ही इसी दिन चुनाव चिह्न भी आवंटित किए जाएंगे.

हरिद्वार जिले में नहीं हो रहे चुनाव
आपको बता दें कि अभी हरिद्वार जिले की पंचायतों के कार्यकाल नहीं खत्म हुए हैं. ऐसे में हरिद्वार को छोड़ उत्तराखंड के 12 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हुई है. ऐसे में हरिद्वार जिले में आचार संहिता भी नहीं लागू हुई है.

Last Updated : Sep 14, 2019, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details