देहरादून:प्रदेश के जाने-माने कवि और साहित्यकार पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी सरकार के नकारात्मक रवैये से नाराज हैं. प्रदेश में साहित्यकारों और कवियों की हो रही अवहेलना से वे काफी हताश हैं. ईटीवी भारत से खास बात करते हुए पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी ने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के साहित्यकारों को लगातार भूलती जा रही है.
साहित्य अकादमी अवॉर्ड और पद्मश्री से सम्मानित लीलाधर जगूड़ी ने कहा कि प्रदेश में साहित्यकारों और कवियों की लगातार अनदेखी की जा रही है. सरकार दिनों दिन कला प्रेमियों और साहित्यकारों को भूलती जा रही है. लीलाधर जगूड़ी ने कहा कि उन्हें अब तक साहित्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान मिल चुके हैं, लेकिन कभी भी प्रदेश के किसी जनप्रतिनिधि ने उन्हें इसकी शुभकामनाएं देना तक जरूरी नहीं समझा.
पढ़ें-बैंकॉक में PM मोदी : जापान के प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी