देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. 13 सितम्बर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई. अधिसूचना जारी होते ही चुनाव परिणाम आने तक प्रदेश के 12 जिलों में आचार संहिता लागू रहेगी. जहां एक ओर राज्य निर्वाचन आयोग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है तो वहीं प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस भी तैयारियों में जुट गई हैं और जीत का दावा कर रही हैं.
पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शादाब शम्स ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में जीत का कारवां चल रहा है. उसे बरकरार रखने के लिए प्रदेश भाजपा ने कमर कस ली है. साथ ही कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव और निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की गई, उसी तरह पंचायत चुनाव में भी भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.