देहरादून: तालिबानी क्रूरता की तर्ज पर किन्नरों की हैवानियत भरे अंदाज में पिटाई करने के मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाई है. पुलिस मुख्यालय ने घटनाक्रम से जुड़े वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए देहरादून एसएसपी को तत्काल जांच करने के आदेश दिये हैं. साथ ही मामले में आरोपित पूर्व राज्य मंत्री व किन्नर नेता रजनी रावत सहित अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा है.
किन्नरों की मारपीट मामले में सख्त हुए पुलिस बता दें कि 2 दिन पहले किन्नर नेता रजनी रावत के ठिकाने पर दूसरे गुट के किन्नरों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद मामले की जानकारी होने के बावजूद भी पुलिस कार्रवाई करने से बच रही थी. वहीं अब इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता दिखाई है. मामले में पुलिस मुख्यालय की ओर से देहरादून एसएसपी को गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई करते हुए आरोपित किन्नरों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं.
लंबे समय से देहरादून किन्नर नेता रजनी रावत की दबंगई जारी
आरोपों के मुताबिक पूर्व राज्य मंत्री व किन्नर नेता रजनी रावत के संरक्षण में उसके सहयोगी साथी लगातार कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते रहते हैं. इन लोगों पर लगातार कानून को ताक पर रखकर अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए दूसरे गुटों के किन्नरों से लड़ाई करने का आरोप लगता रहा है. हर बार पीड़ित किन्नर गुटों के मामले में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी जांच के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती रही है. हर बार प्रभावी कार्रवाई न होने के चलते रजनी रावत गुट की खुलेआम गुंडागर्दी लगातार चर्चाओं में है. पहले भी रजनी रावत गुट पर कई तरह के संगीन आरोप लग चुके हैं. लेकिन अबतक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है. लेकिन अब मारपीट के इस मामले में वीडियो सामने आने के बाद रजनी रावत गुट की मुसीबतें बढ़ सकती हैं.
पढ़ें-नैनीताल हाई कार्ट ने दिया डॉक्टरों को झटका, बॉन्ड का पालन नहीं करने वाले डॉक्टरों से वसूली जाएगी फीस
अमानवीय माफियाराज को खत्म किया जाएगा: पुलिस मुख्यालय
किन्नर नेता रजनी रावत गुट द्वारा तालिबानी क्रूरता वाले वायरल वीडियो के संबंध में महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि ये मामला बेहद गंभीर है. उन्होंने कहा कि ये घटना बेहद अमानवीय व गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसे में किसी भी सूरत पर इस तरह के संगीन माफिया राज को चलने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने इस मामले में देहरादून एसएसपी को तत्काल गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपित किन्नर नेता सहित अन्य लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के तहत गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं.